जवानों को बाटेंगे खुशियां
पीएम मोदी ने यह भी कहा कि मैं सियाचिन हर भारतीय का ये संदेश लेकर जा रहा हूं कि हम जवानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं. आपको बता दें कि आज सियाचिन का न्यूनतम तापमान -13 डिग्री सेल्सियस है. फिर भी मोदी ने अपने इरादा नहीं बदला और जवानों का हौसला बढ़ाने के लिये सियाचिन पहुंच चुके हैं. मोदी ने सियाचिन रवाना होने से पहले ट्वीट किया कि, 'सियाचिन में कितने मुश्किल हालात होते हैं ये सब जानते हैं. हर चुनौती का सामना करते हुये हमारे सैनिक हमारी मातृभूमि की रक्षा करते हैं.'

कश्मीर में हुई जोरदार तैयारियां

सियाचिन में जवानों से मुलाकात करने के बाद नरेंद्र मोदी कश्मीर के बाढ़ पीडि़तों का दर्द साझा करने और दीवाली मनाने श्रीनगर जा रहे हैं. मोदी के दौरे को लेकर कश्मीर में जोरदार तैयारियां की गई हैं. हालांकि सूत्रों का यह भी कहना है कि पीएम मोदी पीडि़तों के लिये राहत पैकेज का भी ऐलान कर सकते हैं. तय कार्यक्रम के अनुसार, आज दोपहर करीब 12 बजे मोदी श्रीनगर में राजभवन पहुंचेंगे, जहां वो कुछ बाढ़ पीडि़तों से मुलाकात करेंगे. इसके साथ ही वह बाढ़ राहत के कामों का भी जायजा लेंगे. इसके बाद वह रिलीफ कैंप का दौरा करेंगे. शाम 5 बजे के बाद वह दिल्ली वापस लौट आयेंगे. गौरतलब है कि पीएम बनने के बाद जम्मू-कश्मीर में मोदी का यह चौथा दौरा होगा.

मोदी का यह दौरा काफी अहम
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री का पद संभालने के बाद से राज्य में मोदी का यह चौथा दौरा होगा. इसके साथ ही अगर राजनीतिक परिदृश्य से देखा जाये तो राज्य में होने वाले असेंबली चुनावों के मद्देनजर मोदी का यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है. पिछली बार मोदी जब कश्मीर गये थे, तब उन्होंने कहा कि मैं यहां दोबारा आना चाहूंगा. इसके अलावा मोदी के इस दौरे को राज्य में बीजेपी की स्थिति को मजबूत बनाने की कवायद के रूप में भी देखा जा रहा है. बताते चलें कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने जम्मू कश्मीर की 6 लोकसभा सीटों में 3 पर कब्जा किया था, जबकि बाकी 3 सीटें पिछले एनडीए में सहयोगी रही पीडीपी को मिली थीं.   

Hindi News from India News Desk

 

National News inextlive from India News Desk