कोन्निच्चिवा! मोदी का अंदाज सबसे जुदा
'कोन्निचिव्वा' शब्द के साथ जापानी में ट्वीट करके मोदी ने जापानियों के दिलों को छू लिया. इस बारे में उन्होंने अपने ट्विटर अकांउट से मोदी ने एक के बाद आठ ट्वीट किए. उन्होंने बताया कि उनके जापानी दोस्तों ने जापान वासियों से सीधे बात करने को कहा था, इसलिए उन्होंने ऐसा किया.



जापानी भाषा में किए गए अपनी पहली ट्विट पर मोदी ने कहा कि वह जापान दौरे को लेकर काफी उत्साहित हैं. क्योंकि यह दौरा दोनों देशों के बीच रिलेशंस को मजबूती देगा। दूसरी ट्वीट में मोदी ने जापान के पीएम शिंजो अबे और उनके लीडरशिप की तारीफ की. मोदी की फॉरेन पॉलिसी है कि नेबर कंट्रीज से अच्छे रिलेशंस बनाए जाएं. अपनी इसी पॉलिसी के तहत पीएम 30 अगस्त से तीन सितंबर तक चार दिन के जापान दौरे पर जाएंगे.



परमाणु सहयोग करार होगा अहम

फॉरेन पॉलिसी स्पेशलिस्ट्स का मानना है कि इस दौरे में जापान के साथ परमाणु सहयोग करार एक अहम मुद्दा होगा. इंडिया चाहता है कि यह करार जल्द से जल्द हो जाए. इसके अलावा इंफ्रास्ट्रक्चर और इकॉनॉमिक सेक्टर में भी कुछ अहम समझौते हो सकते हैं.

 

 

National News inextlive from India News Desk