-विभिन्न राज्यों में स्वच्छता पर बेहतर कार्य करने वाले 10 स्वच्छाग्रहियों को मिला सम्मान

इन स्वच्छाग्रहियों का सम्मान

तमिलनाडु के ¨डडिगुल की राजलक्ष्मी, राजस्थान के बसवाड़ा के मणिलाल राणा, अरुणाचल प्रदेश के तवांग के येशी बांग्मू, आंध्र प्रदेश के चित्तूर के ए रमेश, छत्तीसगढ़ के रायगढ़ के मोनिका इजारदार, झारखंड के सिमडेगा के मोरिश जरिया, तेलंगाना के राजन्ना सिरसिल्ला के जुपेल्ली नीरजा, उत्तर प्रदेश के बिजनौर के मो। अतीक अहमद व असोम के जोरहाट के बोंटी सैकिया हैं। सभी को 51-51 हजार रुपये, शॉल व स्मृति चिह्न भेंट किए गए।

पुराना इतिहास फिर सामने

पीएम ने कहा कि जो लोग कहते हैं कि इतिहास खुद को दोहराता नहीं, उन्हें यहां आकर देखना चाहिए कि सौ वर्ष पुराना इतिहास फिर सामने है। सौ वर्ष पहले सत्याग्रह ने आजादी की लड़ाई को नई दिशा दी थी और आज यहां जुटे स्वच्छाग्रही नई दिशा दे रहे हैं। यह बातें पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को मोतिहारी में कही। वे मोतिहारी में सत्याग्रह से स्वच्छाग्रह सम्मेलन में स्वच्छाग्रहियों को संबोधित कर रहे थे। प्रधानमंत्री ने नीतीश कुमार की सराहना करते हुए कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ और स्वच्छता अभियान को केंद्र सरकार का पूरा समर्थन है।