रामायण सीरियल के बाद ये हंसी सुनने का सौभाग्य

हाल ही में राज्यसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाषण दे रहे थे। इस दौरान कांग्रेस नेता रेणुका चौधरी ने पीएम के भाषण को सुनकर काफी तेजी से ठहाके लगाने लगी। इस दौरान राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू ने रेणुका चौधरी को रोकने का प्रयास किया। इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कह दिया कि ''सभापति जी, मेरी आपसे प्रार्थना है कि रेणुका जी को कुछ मत कहिए... रामायण सीरियल के बाद ये हंसी सुनने का सौभाग्य आज मिला है।''

सम्मान की बात करने वाले ही कर रहे हैं अपमान

वहीं पीएम मोदी के इस तंज के बाद किरन रिजिजू ने शूर्पनखा का एक विडियो शेयर कर दिया है। इसके बाद से कांग्रेस नेता और ज्यादा भड़क गए है। उनका कहना है कि जो सरकार बेटी बचाओ, महिलाओं के सम्मान की बड़ी-बड़ी बातें करती है। उस पार्टी के दिग्गज नेता इस तरह से महिलाओं का सम्मान करते हैं। खास बात तो यह है कि रेणुका की हंसी और पीएम के तंज की वजह से आज सदन की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित करनी पड़ी थी।

मह‍िला नेता के ठहाकों हाहाहा...पर pm ने कसा तंज,पहले भी चर्चा में रहीं रेणुका चौधरी

रेणुका चौधरी ने राजनीति की दुनिया में रखा कदम

रेणुका चौधरी का जन्म 13 अगस्त 1954 को विशाखापट्टनम में हुआ है। इन्होंने देहरादून से स्कूल की पढा़ई और कर्नाटक यूनिवर्सिटी से इंडस्ट्रियल साइकोलॉजी की पढ़ाई पूरी की है। 21 साल की उम्र में इन्होंने हैदराबाद के व्यापारी श्रीधर चौधरी से विवाह रचाया था। कला, किताबों और संगीत की जबरदस्त शौकीन रेणुका चौधरी ने साल 1984 तेलगू देशम पार्टी से राजनीति में कदम रखा था। यह अपने बयानों की वजह से भी चर्चा में रह चुकी हैं।

अपने इन बयानों को लेकर चर्चा में रहीं रेणुका चौधरी

1998 के दौर में रेणुका चौधरी ने चंद्रबाबू नायडू को 'बस स्टैंड के पास खड़ा जेबकतरा' कहा था। रेणुका चौधरी पार्टी की नेता और राज्यसभा सांसद जयप्रदा पर भी अपने एक बयान को लेकर विवादों में रह चुकी हैं। एक बार उन्होंने जया प्रदा को 'बिंबो' कहा था। बिंबो का एक अर्थ कमअकल खूबसूरत औरत भी होता है। 2011 में रेणुका कह चुकी हैं कि धोती पहने हुए मर्द अच्छे लगते हैं जब कि सूट-पैंट बकवास लगता है। इस पर भी काफी हंगामा हुआ था।

अब ATM में कूड़ा डालिए और पैसा पाइए, बोतल से लेकर छिलके तक सबकी मिलेगी कीमत

National News inextlive from India News Desk