पीएम मोदी ने शुरु किया ऊर्जा संगम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दिल्ली में 'ऊर्जा संगम -2015' सम्मेलन की शुरुआत विज्ञान भवन से की. भारत की प्रमुख विदेशी तेल कंपनी ओएनजीसी विदेश लिमिटेड की स्वर्ण जयंती के अवसर पर यह सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है. इस दौरान सम्मेलन में वित्त मंत्री अरुण जेटली, पेट्रोलियम एंड नेचुरल गैस मंत्री धमेंद्र प्रधान, दूरसंचार मंत्री रवि शंकर प्रसाद समेत कई मंत्री और कंपनियों के सीईओ मौजूद थे.

50 साल की हुई ओएनजीसी

ऊर्जा संगम सम्मेलन ओएनजीसी की विदेश में उत्खनन का काम करने वाली शाखा ओएनजीसी विदेश, इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड (ईआईएल) और इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन की बरौनी रिफाइनरी के 50 साल पूरे होने के मौके पर किया जा रहा है. इस मौके पर पीएम मोदी ने ओएनजीसी विदेश लिमिटेड पर हिस्ट्री बुक लांच की. इसके साथ ही ईआईएल के डाक टिकट और एक कॉफी टेबल बुक लांच की गई.

Hindi News from India News Desk

National News inextlive from India News Desk