24 अक्टूबर को डीरेका में एक हजार करोड़ के सिटी गैस सिस्टम की करेंगे शुरुआत

एसपीजी ने डीएम संग लिया तैयारियों का जायजा

VARANASI

पीएम नरेंद्र मोदी ख्ब् अक्टूबर को अपने संभावित वाराणसी दौरे पर सिटी गैस सिस्टम की शुरुआत करेंगे। इसको लेकर इस प्रोग्राम के आयोजक गैस अथॉरिटी लिमिटेड (गेल) ने डीएलडब्लू ग्राउंड में अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। हालांकि अभी भी जिला प्रशासन के पास प्रधानमंत्री का प्रोटोकॉल नहीं आया है, फिर भी एसपीजी शहर में डेरा जमा चुकी है और सुरक्षा तैयारियों को पुख्ता कर रही है। सोमवार को डीएलडब्ल्यू में चल रही इन्हीं तैयारियों का जायजा लेने डीएम विजय किरण आनंद पहुंचे, उनके साथ जिले के सीडीओ पुलकित खरे भी थे।

डीएम ने डीएलडब्लू में मीटिंग कर प्रधानमंत्री के दौरे पर ट्रैफिक प्लान, सिक्योरिटी प्लान आदि की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने अफसरों को मुकम्मल तैयारी के लिए निर्देश दिए साथ ही हाल में हुए हादसे को लेकर कोई चूक न होने की सख्त हिदायत दी।

बता दें, सिटी गैस कनेक्शन स्कीम के तहत वाराणसी शहर में क् हज़ार करोड़ की योजना तैयार की गई है। इस योजना के तहत साल ख्0क्8 तक पाइप लाइन से घरों में गैस पहुंचाने की तैयारी है।