- शहर में साफ-सफाई और रंग-रोगन हुआ तेज, घाटों पर भी निगरानी बढ़ी

- डीरेका में भी सतर्कता टाइट, सारनाथ में भी हो सकता है कार्यक्रम

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैकरों और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगवानी के लिए शहर में तैयारियां तेज हो गई हैं। सुरक्षा तंत्र ने निगरानी बढ़ा दी है तो शहर में साफ-सफाई और रंग-रोगन का काम भी युद्धस्तर पर जारी है। बता दें कि फ्रांस के राष्ट्रपति और उनका प्रतिनिधिमंडल 12 मार्च को वाराणसी आ सकता है।

सुरक्षा व्यवस्था पर मंथन जारी

प्रधानमंत्री के साथ वीआईपी मेहमानों के आगमन के कार्यक्रम पर डीएम पहले ही सभी विभागों को निर्देश दे चुके हैं। एसएसपी ने भी मातहतों को रूट चार्ट बनाने और सुरक्षा का खाका तैयार करने का जिम्मा दिया है। नगर निगम और बिजली विभाग शहर की हालत सुधारने में जोर-शोर से जुटा है। मुख्य मार्गो पर डिवाइडर के रंग-रोगन और सफाई का काम तेजी से जारी है।

घाटों पर भी सफाई तेज

फ्रांस के राष्ट्रपति और पीएम मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रमों में गंगा आरती के अलावा नौका विहार का कार्यक्रम भी है। इसे लेकर घाटों की सफाई के लिए बाकायदा निरीक्षकों की ड्यूटी लगा दी गई है। क्षतिग्रस्त डस्टबिन बदले जा रहे हैं तो घाट किनारे भी खराब लाइटों को दुरुस्त किया जा रहा है।