-नागेपुर में पांच महीने से मनरेगा के तहत कराये गए काम की मजदूरी का भुगतान नहीं किये जाने से हैं परेशान

Varanasi (25 Oct)

पीएम नरेंद्र मोदी के वाराणसी दौरे के दूसरे ही दिन उनके गोद लिए गांव नागेपुर के मनरेगा के मजदूर धरने पर बैठ गए। इन मजदूरों का आरोप है कि इन्हें बीते चार-पांच महीने से मजदूरी नहीं मिली है। मजदूरों ने चेतावनी दी है कि वे तब तक आराजी लाइन ब्लाक से नहीं हटेंगे, जब तक उनकी मजदूरी का भुगतान नहीं हो जाता।

जल्द हो भुगतान

मंगलवार की सुबह ही मनरेगा मजदूर यूनियन से जुड़े दर्जनों गांवों के मजदूर आराजी लाइन ब्लाक पर पहुंच गए और मजदूरी के भुगतान की मांग करने लगे। इसके साथ ही मजदूरों ने तीन दिवसीय घेरा डेरा अभियान की शुरुआत कर दी। धरने के दौरान हुई सभा में नंदलाल मास्टर ने कहा कि त्योहार का समय देखते हुए सरकार को मजदूरों का भुगतान कर देना चाहिए था, लेकिन सरकार के लोग सत्ता संघर्ष में लगे हुए हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर मजदूरी का भुगतान नहीं हुआ तो इलाके के सभी मनरेगा मजदूर आगामी विधान सभा चुनावों का बहिष्कार करेंगे। वहीं मजदूर यूनियन के संयोजक सुरेश राठौर ने मांग रखी कि मजदूरों को मजदूरी मिले पांच महीने से ऊपर हो चुका है, इसलिए उन्हें अब मजदूरी के साथ-साथ मुआवजा भी दिया जाना चाहिए।