- प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 2208 मकान बनाएगा केडीए

- तीन मंजिला बिल्डिंग में होंगे ये मकान

KANPUR@Inext.co.in

KANPUR: महावीर नगर के अलावा केडीए प्रधानमंत्री आवास योजना के अंर्तगत साउथ सिटी के सकरापुर में 2208 मकान बनाने जा रहा है। इन मकानों को बनाने पर 108 करोड़ से अधिक खर्च होने का अनुमान है। केडीए ने सकरापुर में 1104-1104 मकानों को बनाने के लिए 2 टेंडर कॉल किए हैं। इसके लिए 10 अप्रैल को टेंडर फॉर्म जमा होंगे। अगले ही दिन यानि 11 अप्रैल को टेि1क्नकल बिड खोली जाएगी।

10 हजार मकान बनाने का टारगेट मिला

प्रधानमंत्री आवास योजना के अंर्तगत शासन ने केडीए को 10 हजार मकान बनाने का टारगेट दिया है। इनमें से 5040 मकान केडीए महावीर नगर एक्सटेंशन पनकी में बनाएगा। इस प्रोजेक्ट को सेंट्रल गवर्नमेंट के ग्रीन सिग्नल के बाद केडीए टेंडर कर चुका है। इधर सकरापुर में 2208 मकान बनाने की सेंट्रल गवर्नमेंट से डीपीआर पास होने के बाद केडीए के चीफ इंजीनियर बीरी सिंह ने टेंडर काल किए हैं। ये मकान तीन मंजिला बिल्डिंग में होंगे। फिलहाल नगवां में 2208 मकानों की डीपीआर सेंट्रल गवर्नमेंट से पास नहीं हुई है। केडीए सेक्रेटरी केपी सिंह ने बताया कि अब केवल नगवां की डीपीआर पास होने को रह गई। जैसे ही डीपीआर पास होगी टेंडर प्रॉसेज शुरू किया जाएगा।

प्रोजेक्ट - प्रधानमंत्री आवास योजना

स्थान-- सकरापुर, स्वर्ण जयन्ती विहार के पास

टोटल मकान-- 2208

प्रोजेक्ट कास्ट-- 108.216 करोड़

कम्प्लीशन टारगेट-- 18 महीने