-पीएमकेवीवाई की वेबसाइट पर काल सेंटर पर फोन पर मिली जानकारी

<-पीएमकेवीवाई की वेबसाइट पर काल सेंटर पर फोन पर मिली जानकारी

BAREILLY: BAREILLY: प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत हो रहे फर्जीवाड़े को लेकर जब पड़ताल की गई तो पता चला कि बरेली में सिर्फ क्ब् ट्रेनिंग सेंटर ही अधिकृत हैं। जब पीएमवाईके ऑफिशियल वेबसाइट पर दिए कॉल सेंटर 088000-भ्भ्भ्भ्भ् पर फोन किया गया तो सभी सेंटर्स की लिस्ट बताई गई। कॉल सेंटर पर भी युवाओं को ठगों से अलर्ट रहने की जानकारी दी गई। देखने में आया कि प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना और उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन को लेकर भी ठग युवाओं को कंफ्यूज कर रहे हैं। यही नहीं ठगी के शिकार लोग यूपी कौशल विकास मिशन योजना के सेंटर आईटीआई में भी शिकायत कर रहे हैं।

ये हैं सेंटर

महेंद्रा स्किल्स, आदित्य स्टडी कॉर्नर, एस्पाइर एकेडमी, आस्था कम्प्यूटर, दृष्टि ग्रामीण एजुकेशन, एक्लव्य एजुकेशन, गौरी एजुकेशन सोसायटी, आईएल एंड एफएस इंस्टीट्यूट, आईएमएच कंप्यूटर, सोना युक्ति प्राइवेट लिमिटेड, यूनिक क्रिएशन, विजन इंस्टीट्यूट, एक्सपेडिया व एक अन्य है। इसके अलावा कुछ कम्पनियों को ही फ्रेंचाइजी खोलने का अधिकार दिया गया है, लेकिन इसके बावजूद कई अन्य फर्जी सेंटर व कंपनियां खुल गई हैं।

700 रजिस्ट्रेशन हुए

बरेली में यूपी कौशल विकास मिशन के तहत इस वर्ष फ्9ब्0 युवाओं को कोर्स कराने का टारगेट मिला है। इसे आईटीआई से गवर्न किया जाता है। अभी तक 700 रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं। ईयर के लास्ट में टारगेट पूरा कर लिया जाता है। इस मिशन के तहत रजिस्टर्ड सिर्फ फ्भ् परसेंट युवाओं को रोजगार मिल पाता है।

यूपी कौशल विकास मिशन के सेंटर

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान काष्ठकला, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान महिला विश्व बैंक, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान फरीदपुर, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बहेड़ी, महाराणा प्रताप एजुकेशनल सेंटर बरेली, लेवरनेट सर्विसेज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड बरेली, आईएल एंड एफएस स्किल डेवलपमेंट बरेली, ग्रामीण उत्थान समिति बरेली, सोसायटी फॉर कंप्यूटर एंड डेवलपमेंट बरेली, आईसीए इन्फोटेक प्राइवेट लिमिटेड बरेली, जिला कार्यक्रम प्रबंधन ईकाई बरेली, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सीबीगंज, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान आंवला, केयर एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसाइटी बरेली

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत ठगी के मामले सामने आ रहे हैं। युवा उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के तहत भी इसे समझ लेते हैं।

वीरेंद्र सिंह, आइर्टीआई

पीएमकेवीवाई की मॉनीटरिंग सेंटर गवर्नमेंट से हो रही है। सेंटर से आदेश आने पर एक्शन लिया जाता है। युवाओं को ठगों से अलर्ट रहना चाहिए। ऐसे मामलों में सीधे एफआईआर दर्ज कराएं।

सत्येंद्र कुमार, सीडीओ बरेली