करीब पांच घंटों तक शोरूम बंद करके निदेशक और कर्मचारियों से पूछताछ की

गोपनीय तरीके से पहुंची टीम

मंगलवार सुबह करीब दस बजे ईडी की टीम गीतांजलि ज्वेलर्स पर पहुंची। ईडी की पांच सदस्यों की टीम बेहद गोपनीय तरीके से शोरूम पर पहुंची। सूत्रों के मुताबिक, टीम ने शोरूम के निदेशक सौरभ अग्रवाल समेत अन्य कर्मचारियों से करीब 10 बजे से दोपहर ढाई बजे तक पूछताछ की। तमाम लेखा-जोखा खंगाला गया.दोपहर करीब ढाई बजे ईडी की टीम बगैर कुछ बात किए वहां से निकल गई। पुलिस को ईडी की टीम ने कोई जानकारी नहीं थी। हालांकि पुलिस सूचना पर शोरुम पहुंची। एसपी सिटी का कहना है कि अगर ईडी सहयोग मांगती है तो पूरा सहयोग किया जाएगा।

 

मुझे मालूम नहीं है कि टीम ईडी की थी या किसी और विभाग की। बस इतना बताया गया कि वह जांच करने शोरूम पहुंची है, जिसमें टीम का सहयोग किया गया। पीएनबी घोटाले से इसका कोई ताल्लुक नहीं है। सामान्य ऑडिट है।

- सौरभ अग्रवाल, निदेशक, गीतांजलि ज्वेल्स शोरूम मेरठ