आरबीआई की कार्रवाई का मैसेज हो रहा वायरल

पीएनबी घोटाले के बाद से सोशल मीडिया पर एक मैसेज बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। मैसेज में कहा जा रहा है कि आरबीआई ने बैंक के ग्राहकों पर 3000 रुपये से ज्यादा कैश निकालने पर रोक लगा दी है। इतना ही नहीं मैसेज में यह भी कहा जा रहा है कि पीएनबी के चेक को स्वीकार न किया जाए। लोगों में इस मैसेज के वायरल होने के बाद से ही दहशत और असमंजस की स्थिति बन गई है।

आरबीआई ने नहीं की कार्रवाई, फर्जी है मैसेज

आरबीआई ने पीएनबी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है। इसलिए ग्राहकों के 3000 रुपये कैश लिमिट वाला मैसेज फर्जी है। यह एक अफवाह है जिससे घबराने की कोई जरूरत नहीं है। इतना ही नहीं पीएनबी के चेक को लेकर भी कोई कार्रवाई नहीं की गई है। यह सब बकवास है। पीएनबी के लगभग 10 करोड़ ग्राहक हैं। बैंक का कोई भी खाता सीज नहीं किया गया है। पीएनबी के खाताधारक पहले की तरह लेन-देन कर सकते हैं।

Business News inextlive from Business News Desk