बकाया रकम बैंक ने बढ़ा-चढ़ा कर पेश की

नीरव मोदी ने बैंक प्रबंधन को लिखा है कि उस पर 11500 करोड़ रुपये बकाया नहीं है। यह रकम बढ़ा-चढ़ा कर पेश की जा रही है। दरअसल उस पर 5000 करोड़ रुपये से भी कम रकम बकाया है। मीडिया में यह रकम बढ़ा-चढ़ा कर पेश की जा रही है।

बैंक ने मेरा सारा कारोबार बर्बाद कर दिया

नीरव आगे लिखते हैं कि बैंक ने बकाया रकम सार्वजनिक करके मेरा सारा कारोबार चौपट कर दिया। इससे फायरस्टार इंटरनेशनल और फायरस्टार डायमंड इंटरनेशनल कंपनियों की गुडविल पर गहरा असर पड़ा है। मेरा कारोबार अतंरराष्ट्रीय स्तर पर प्रभावित हुआ है।

कंपनी बेच कर रकम चुकाने का प्रस्ताव

नीरव ने पत्र में लिखा है कि मैंने बैंक प्रबंधन को प्रस्ताव दिया था कि मैं अपनी तीन कंपनियां बेच कर बकाया रकम चुका दूंगा। मेरा घरेलू कारोबार 6500 करोड़ रुपये का है। बकाया रकम 5000 करोड़ से भी कम है। अत: आसानी से मैं यह रकम चुका सकता था।

जब्ती की कार्रवाई से बंद हो गए रास्ते

नीरव ने पत्र में लिखा है कि पीएनबी के बकाया रकम सार्वजनिक करने से मेरे खिलाफ छापेमारी और जब्ती की कार्रवाई शुरू हो गई। अब मेरी संपत्ति जब्त हो चुकी है। ऐसे में मैं बकाया रकम चुकाने में सक्षम नहीं रह गया।

भाई और पत्नी से कोई लेना देना नहीं

पीएनबी ने स्टॉक एक्सचेंज को 14 फरवरी को 11500 करोड़ रुपये के घोटाले की जानकारी दे दी। इसके बाद सीबीआई और ईडी ने छापेमारी शुरू कर दी। इसमें मेरी पत्नी और भाई का नाम भी शामिल है जबकि उनका इससे कोई लेना देना नहीं है।

मेहुल चौकसी का स्वतंत्र कारोबार

साथ ही मोदी ने यह भी लिखा कि मेहुल चौकसी का भी इस बकाये की रकम से कोई लेना देना नहीं है। उनका अलग कारोबार है और वे स्वतंत्र रूप से अलग कारोबार करते हैं।

Business News inextlive from Business News Desk