टीवी विज्ञापन में सिद्धार्थ के साथ दिखी थीं प्रियंका

प्रियंका चोपड़ा नीरव मोदी के एक ब्रांड के लिए सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ टीवी विज्ञापन में दिखी थीं। प्रियंका के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि हालिया आरोपों के मद्देनजर प्रियंका चोपड़ा ने नीरव मोदी के साथ अपने करार को खत्म करने का फैसला किया है।

pnb fraud case: प्रियंका चोपड़ा ने नीरव मोदी ब्रांड से खत्‍म किया करार,बिपाशा और सिद्धार्थ का भी आया बयान

सिद्धार्थ ने कहा घोटाला होने से पहले ही करार खत्म

इससे पहले सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कहा था कि नीरव मोदी ब्रांड के साथ उनका करार पहले ही खत्म हो चुका है। इसलिए वह किसी तरह की कानूनी कार्रवाई पर विचार नहीं करेंगे।

pnb fraud case: प्रियंका चोपड़ा ने नीरव मोदी ब्रांड से खत्‍म किया करार,बिपाशा और सिद्धार्थ का भी आया बयान

बिपाशा करार खत्म होने के बाद भी इस्तेमाल हुई तस्वीर

उधर, नीरव मोदी के मामा मेहुल चौकसी के ब्रांड गीतांजलि जेम्स के विज्ञापन में नजर आईं बिपाशा बसु ने दावा किया है कि उनका करार पूरा होने के बावजूद उनकी फोटो का इस्तेमाल किया जाता रहा। हालांकि, उनके प्रवक्ता ने स्पष्ट किया कि वह कंपनी के खिलाफ किसी तरह की कानूनी कार्रवाई के बारे में नहीं सोच रही हैं।

pnb fraud case: प्रियंका चोपड़ा ने नीरव मोदी ब्रांड से खत्‍म किया करार,बिपाशा और सिद्धार्थ का भी आया बयान

Business News inextlive from Business News Desk