भाजपा विधायक के पिता पूर्व मंत्री अशोक बाजपेयी से PNB को वसूलना है 65 करोड़

फैक्ट्री के नाम पर लिया था लोन, लग चुका है कंपनी पर ताला

ALLAHABAD: बैंक से लोन लेने के बाद ऋण चुकाने से भाग रहे और लगातार आनाकानी कर रहे बड़े बकाएदारों के खिलाफ पंजाब नेशनल बैंक ने गांधीगिरी शुरू कर दी है। बुधवार को बैंक कर्मचारियों ने शहर उत्तरी विधायक हर्ष बाजपेयी के पिता पूर्व राज्य मंत्री अशोक बाजपेयी के रामबाग स्थित घर के बाहर भी गांधीगिरी की। बैंक का पैसा जनता का पैसा है, लिए गए ऋण को जमा करें, ऋण लेना आपका अधिकार, ऋण चुकाना आपका कर्तव्य जैसे स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर पहुंचे पीएनबी कर्मियों ने बकाएदार से मिलने की कोशिश की लेकिन वे घर पर नहीं मिले।

हर बड़े बकाएदार के यहां जाएंगे

पंजाब नेशनल बैंक के कर्मचारियों ने बताया कि शहर में ऐसे कई लोग हैं, जिन्होंने बैंक से मोटा रकम लोन ले रखा है। लोन का पैसा बैंक को वापस करने में आनाकानी कर रहे हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ गांधीगिरी की जा रही है। ऐसा हर बड़े बकाएदार के यहां किया जाएगा। पैसा जमा न करने वालों में पूर्व राज्यमंत्री व भाजपा नेता अशोक बाजपेयी भी शामिल हैं। बैंक अधिकारियों ने बताया कि 2014 में चित्रकूट स्थित परेर हॉट गैस के नाम से पीएनबी की कर्नलगंज शाखा से 65 करोड़ रुपये का लोन लिया गया था। इस कंपनी के डायरेक्टर शहर उत्तरी के भाजपा विधायक हर्षवर्धन बाजपेयी के पिता पूर्व राज्यमंत्री अशोक बाजपेयी हैं। बैंक से लोन मिलने पर फैक्ट्री शुरू तो हुई लेकिन कुछ ही दिनों बाद इस पर ताला लग गया। इसके बाद कंपनी ने बैंक का पैसा भुगतान करना बंद कर दिया। जिस फैक्ट्री के नाम से लोन हुआ था, वह अब एनपीए यानी नॉन परफार्मिग असेट्स हो चुकी है। इसलिए बैंक का लोन वापस करने की मांग की जा रही है। क्योंकि, बैंक का पैसा पब्लिक का पैसा है।

अशोक बाजपेयी के डायरेक्टरशिप वाली पारेर हॉट गैस के नाम से 2014 में 65 करोड़ का लोन हुआ था। पिछले कुछ वर्षो से पैसे की रिकवरी नहीं हो रही है। फैक्ट्री भी बंद हो चुकी है। बकाया भुगतान पाने के लिए ही गांधीगिरी का कदम उठाया गया है।

सुचरिता द्विवेदी

सर्किल हेड, पीएनबी