-मुजफ्फरपुर में है पोस्टेड, बस से उतरी इनकम टैक्स के पास, पर घर नहीं पहुंची

-घर वालों ने कोतवाली थाने में दर्ज करवाई है एफआईआर

PATNA: मुजफ्फरपुर में बैंक ऑफ बड़ौदा में पीओ अंजलि (बदला नामम) तीन दिनों से लापता है। वह मुजफ्फरपुर से अपने साथ ही काम करने वाली एक दोस्त के साथ बस से चली थी। ख्फ् मई को पटना उसके साथ आई बस से इनकम टैक्स के पास उतरी भी, पर रामकृष्णा नगर स्थित अपने घर नहीं पहुंची। इसके बाद घरवाले परेशान हो गए। साथ में जो सहेली थी वह अपने घर पहुंच गई। घरवालों ने उससे बात भी कि तो पता चला कि करीब साढे़ आठ बजे रात में इनकम टैक्स पर उतरे थे। अब अंजलि के परिजन उसकी तलाश में लग गए। उसका मोबाइल स्वीच ऑफ मिल रहा था। दो दिन तक रिश्तेदारों सहित दोस्तों से पूछताछ के बाद भी पता नहीं चला, तो अंजलि के पिता ने कोतवाली थाने मंडे को एफआईआर दर्ज करवाई।

अगले महीने तय थी शादी

अंजलि की शादी अगले महीने की क्0 जून को तय थी। घरवाले इसे शादी की नीयत से किया गया अपहरण बता रहे हैं। थाने से मिली जानकारी के मुताबिक उन लोगों ने दाऊदनगर, औरंगाबाद के विनोद कुमार नाम युवक पर शक जाहिर की है। मिली जानकारी के मुताबिक विनोद शादीशुदा है, उसका एक बच्चा भी है। अंजलि और वह साथ में पढ़ाई कर रहे थे। पुलिस भी मान रही है कि लड़की को अपने घर जाना था, तो वह बस से बाइपास पर क्यूं नहीं उतरी, जबकि रामकृष्णा नगर जाने के लिए उसे इनकम टैक्स आने की जरूरत नहीं थी। थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि लड़की की शादी होने वाली थी। मामले की छानबीन की जा रही है, लड़की को बरामद करने का प्रयास हो रहा है।