पोलरॉयड स्नैप
यह स्मार्टफोन तीन स्क्रिन साइज में मिलेगा। ये हैं 5 इंच, 5.5 इंच और 6 इंच। इसमें 1280*720 रेजोल्यूशन की एचडी आईपीएस डिस्प्ले दी गई हैं। यह स्मार्टफोन एंड्रायड 5.1.1 लॉलीपॉप पर चलेगा। इसे एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो से अपग्रेड किया जा सकता है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन में क्वाड कोर प्रोसेसर हैं जिसमें दो ऑप्शन हैं। एक ऑप्शन 1GB  रैम और 8GB  स्टोरेज का है जबकि दूसरा ऑप्शन 2GB  रैम और 16GB  स्टोरेज का है। माइक्रो एसडी के साथ इसकी मेमोरी को 32GB तक एक्सपैंड की जा सकती है। इस स्मार्टफोन में डूअल एलईडी फ्लैश है। इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा हैं और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा। इसमें 3.5mm का ऑडियो जैक हैं। कनेक्टिविटी के मामले में यह स्मार्टफोन 4जी, वाईफाई बी/जी/एन ब्लूटूथ 4.0 और जीपीएस को सपोर्ट करेगा। यह पिंक, ब्लू, बलैक और वाइट कलर में मिलेगा। कीमत 8700 से 12,045 के बीच है।

स्पेसिफिकेशन:

ModelPolaroid Snap
Display1280*720
Memory2GB RAM& 16 GB And 1GB RAM & 8GB
Connectivity4G LTE,WiFi b/g/n Bluetooth 4.0,GPS
Camera13MP rear camera,5 MP front facing camera
OSandroid 5.1.1 lollipop, upgradable to 6.0 marshmAllow
CPUQuad Core
GPU
Battery
PriceRs. 8700-Rs. 12045

पोलरॉयड पॉवर
पोलरॉयड पॉवर में 6 इंच (1080*1920 पिक्सल)  एचडी डिस्पले है। इसमें ऑक्टा कोर प्रोसेसर के साथ 3GB रैम और 32GB का इंटरनल स्टोरेज है। इसका कैमरा भी पोलरॉयड स्नैप की तरह है। यह स्मार्टफोन भी एंड्रायड 5.1.1 लॉलीपॉप पर चलेगा, जो एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो में अपग्रेडेबल है। इसके अलावा कनेक्टिविटी फीचर में 4जी के अलावा वाईफाई बी/ जी/ एन ब्लूटूथ 4.0 और जीपीएस शामिल हैं। इस स्मार्टफोन में 3000 mAh की बैटरी दी गई हैं। यह स्मार्टफोन 8000 mAh के एडिशनल एक्सटर्नल पावर बैंक के साथ आएगा।
स्पेसिफिकेशन :

ModelPolaroid power
Sim
Display1920*1080
Memory32GB
Connectivity4G,WiFi b/g/n Bluetooth 4.0,GPS
Camera13MP rear camera, 8MP front facing camera
OS5.1.1 lollipop,upgradable to 6.0 marshmallow
CPU
GPU
Battery3000mAh
PriceRs8700-Rs12045

 

Technology News inextlive from Technology News Desk