LUCKNOW: चारबाग रेलवे स्टेशन के पैसेन्जर हाल तथा रेलवे प्लेटफार्म पर दो जगह पर शव मिलने से सनसनी फैल गयी। इन शवों की पहचान तो नहीं हो सकी लेकिन इनके मिलने से रेलवे प्रशासन में हड़कंप मच गया। जीआरपी (राजकीय रेलवे पुलिस) ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर उनका पंचनामा कर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

तभी आई दूसरा शव मिलने की सूचना

सोमवार शाम सवा चार बजे चारबाग रेलवे स्टेशन मास्टर लखनऊ को सूचना मिली कि स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर दो पर एक व्यक्ति का शव पड़ा है। स्टेशन मास्टर ने इस सूचना से जीआरपी चारबाग को अवगत कराया। जीआरपी ने मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में ले लिया। रेलवे पुलिस ने मृतक की पहचान नहीं हो पाने के कारण उसे अज्ञात बताया तथा मरने का कारण बीमारी बताया है। इस डेड बॉडी मिलने के बाद अभी चंद मिनट ही बीते थे कि एक और शव मिलने की सूचना आई। स्टेशन के द्वितीय श्रेणी पैसेंजर हाल में एक व्यक्ति का शव पड़े होने की सूचना मिल गयी। स्टेशन मास्टर ने इसकी जानकारी जीआरपी को दी। पुलिस ने बताया कि मृतक की आयु लगभग भ्भ् वर्ष है। इसकी भी पहचान नहीं हो सकी है। रेलवे पुलिस के अनुसार जिस व्यक्ति का शव मिला है वह भिखारी किस्म का प्रतीत होता है। रेलवे पुलिस ने दोनो शवो का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।