- अरेस्ट किये गये युवकों का नाम मो। हनीफ और अमान उल्लाह

- अमेठी में तैनात अवर अभियंता एके मिश्रा ने हजरतगंज थाने में एक एफआईआर दर्ज करायी

LUCKNOW (17 Oct): हजरतगंज पुलिस ने चीफ मिनिस्टर का ओएसडी बनकर ठगी करने वाले दो युवकों को अरेस्ट किया है। अरेस्ट किये गये युवकों का नाम मो। हनीफ और अमान उल्लाह है। दोनों इटावा के रहने वाले हैं। पुलिस ने बताया कि अमेठी में तैनात अवर अभियंता एके मिश्रा ने हजरतगंज थाने में एक एफआईआर दर्ज करायी थी। उधर, गाजीपुर थाना क्षेत्र में दो महिलाओं ने एक ज्वैलर्स से ज्वेलरी झटक फरार हो गई।

कैसे करते थे ठगी

पुलिस ने बताया कि यह दोनों ही बड़े शातिर ठग हैं। एक युवक किसी अधिकारी को फोन करता है और बोलता है कि सीएम साहब के ओएसडी साहब बात करेंगे। उसके बाद दूसरा युवक संबंधित अधिकारी से गंभीर शिकायत होने की बात कहता था और फिर पैसे ऐंठता था। पुलिस ने पहले उस नम्बर की जांच शुरू की जिससे फोन करके लोगों से पैसे ऐंठता था। पता चला कि यह नम्बर फर्जी आईडी पर लिया गया है। पुलिस ने फिर सर्विलांस का सहारा लिया और शुक्रवार को दोनों को इटावा से अरेस्ट कर लिया। अरेस्ट किये गये दोनों युवकों ने ना सिर्फ अपना गुनाह कुबूल किया बल्कि इससे पहले भी हजरतगंज थाने से ही इसी तरह के मामले में साल भर पहले जेल जाने की बात कुबूल की है। पुलिस ने दोनों युवकों को अरेस्ट कर जेल भेज दिया है।