-आसपास के जिलों के बदमाश रडार पर

-पांच किलोमीटर के रेंज में खंगाले गये सीसीटीवी फुटेज

LUCKNOW : शुक्रवार को शहर में हुई सनसनीखेज वारदात के बाद घटना के खुलासे के लिए यूपी एसटीएफ ने भी छह टीमें बनाकर अपराधियों की तलाश तेज कर दी है। इन टीमों को आसपास के जनपदों में भी क्रिमनल के रिकार्ड के साथ उन गैंग के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है जो इस तरह की घटनाओं में शामिल रहे हैं। हाल ही में लखीमपुर, सीतापुर और फैजाबाद जिलों में हुई इस तरह की वारदात में शामिल लोगों को रडार पर रखा गया है। सूत्रों की मानें तो एसटीएफ ने नये सिरे से सीसीटीवी फुटेज को खंगाला है। साथ ही आसपास के पांच किलोमीटर के दायरे में आने वाले चौराहों के भी सीसीटीवी कैमरे को एक एक मिनट की रिकार्डिग देखी जा रही है। वहीं पेशेवर अपराधियों, गैंग और बड़े क्रिमनल की लिस्ट तैयार कर टीमों को अलग अलग जिलों में भेजा गया है। एक अधिकारी का मानना है कि घटना को अंजाम देने वाला अपराधी प्रोफेशनल नहीं है। इसके पीछे वजह यह बतायी जा रही है कि लूट की घटना को अंजाम देने के लिए तीन तीन लोगों की हत्या करने जैसी वारदात बहुत कम देखी गयी है। ऐसे में संभव है कि किसी गैंग ने जेल में रहते हुए किसी नये क्रिमनल से इस घटना को अंजाम दिलाया हो। ऐसे अपराधियों का ना सिर्फ वेरिफिकेशन कराया जा रहा है बल्कि नये गैंग के बारे भी जानकारी इकट्ठा करायी जा रही है। कई गैंग के नम्बरों को सर्विलांस के थ्रू भी खंगाला जा रहा है।

इन गैंग पर है नजर

एसटीएफ की नजर पूर्वाचल के कई जिलों पर भी है। साथ ही कुछ अपराधियों को एसटीएफ ने पूछताछ भी की है। इसमें ललितेश्वर गैंग, कपाला गैंग, ओसामा, पप्पू यादव गैंग, रिजवान गैंग के बदमाश शामिल हैं।