- शिक्षिका की निशानदेही पर संदिग्ध छात्रों की कराई गई परेड

- घटना के समय फेमिली के साथ थी प्रोफेसर, एक संदिग्ध पहचाना गया

LUCKNOW: लखनऊ यूनिवर्सिटी में अराजकता थमने का नाम नहीं ले रही है। स्टूडेंट्स द्वारा यूनिवर्सिटी की ही प्रोफेसर और उनके परिवार के साथ छेड़छाड़ का मामला फ्राइडे की देर शाम प्रकाश में आया। सच्चना मिलते ही यूनिवर्सिटी प्रशासन में सचेत हो गया। प्रॉक्टोरियल बोर्ड ने आनन-फानन में आरोपी स्टूडेंट्स की पहच्चान परेड करानी शुरू कर दी। खबर लिखे जाने तक पीडि़त प्रोफेसर की ओर से किसी के खिलाफ लिखित शिकायत नहीं दी गई थी।

जानकारी के मुताबिक, यूनिवर्सिटी के एकेडमिक स्टॉफ कॉलेज के सामने महिला प्रोफेसर अपने परिवार के साथ जा रही थी। उस दौरान कुछ हॉस्टल स्टूडेंट्स वहां पर खड़े थे। उन स्टूडेंट्स ने शिक्षिका के साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी। विरोध करने पर स्टूडेंट्स शिक्षिका से उलझ पड़े। इसके बाद कुछ स्टूडेंट्स ने उन्हें पहच्चाना कि वह शिक्षिका है तो वे भाग निकले। लेकिन, इससे प्रोफेसर ने तत्काल इसकी सच्चना प्रॉक्टर को दे दी। सच्चना मिलते ही प्रॉक्टोरियल टीम शिक्षिका के पास पहुंच गया। इसके बाद उन्होंने चिन्हित किए गए स्टूडेंट्स को बुलाया। इस दौरान मात्र एक शोहदा पकड़ में आया। उस छात्र की निशानदेही पर हॉस्टल से उसके साथियों को भी पहच्चान के लिए बुलाया गया। मगर कुछ पता न चल सका।