- रायवाला के प्रतीतनगर, भद्रकाली रोड से गिरफ्तार किया गया संदिग्ध

- नेपाली मूल का होने के बावजूद भारतीय पासपोर्ट के लिए किया था एप्लाई

- आरोपी के पास इंडियन वोटर आईडी कार्ड भी हुआ बरामद

DEHRADUN: दून पुलिस और एलआईयू ने रायवाला से एक संदिग्ध नेपाली को गिरफ्तार किया है। नेपाल का पासपोर्ट होने के बावजूद आरोपी ने खुद को भारतीय नागरिक बताकर इंडियन पासपोर्ट के लिए एप्लाई किया था। संदिग्ध नेपाली से इंडियन वोटर आई कार्ड और ख्क् हजार की कोरियन करंसी भी बरामद की गई है, पुलिस और एलआईयू संदिग्ध से पूछताछ कर रही है।

एलआईयू की पड़ताल में खुलासा

ख्7 वर्षीय लेख बहादुर ने इंडियन पासपोर्ट के लिए एप्लाई किया था। एलआईयू ने जब लेख बहादुर की पड़ताल की तो पता चला वह नेपाली मूल का है और खुद को भारतीय नागरिक बताकर उसने पासपोर्ट के लिए एप्लाई किया। संदिग्ध के पास पहले से नेपाल का पासपोर्ट भी है और बाकायदा वह उस पासपोर्ट के जरिए ख्008 और ख्0क्क् में साउथ कोरिया की यात्रा भी कर चुका है, इतना ही नहीं दो बार वह चीन भी जा चुका है। ऋषिकेश पुलिस के एसआई वीरेंद्र दत्त अमोली की लिखित तहरीर पर रायवाला पुलिस ने संदिग्ध नेपाली को होशियारी मंदिर, प्रतीतनगर की भद्रकाली रोड से गिरफ्तार किया। पुलिस ने संदिग्ध नेपाली से नेपाल का पासपोर्ट, इंडिया की वोटर आईडी और ख्क् हजार की कोरियन करंसी बरामद की है। पुलिस और एलआईयू संदिग्ध से पूछताछ कर रही है।

दून में कब-कब पकड़े गए विदेशी संदिग्ध

- ख्0 अप्रैल को पुलिस ने फर्जी पासपोर्ट के साथ एक अफगानी नागरिक को गिरफ्तार किया।

- क्म् अप्रैल को वेनेजुएला की एक युवती को जौलीग्रांट से सेटेलाइट फोन के साथ हिरासत में लिया गया।

- मार्च महीने की शुरुआत में पटेलनगर से एक अफगानी नागरिक दबोचा गया।

- ख्0क्भ् में एक नाइजीरियन और एक बांग्लादेशी को पुलिस ने अरेस्ट किया।

- ख्0क्ब् में एक नाइजीरियन और एक अमेरिकन संदिग्ध को पुलिस ने पकड़ा।

- ख्0क्फ् में भूटान के एक नागरिक को दून से गिरफ्तार किया गया।

- ख्0क्0 में एक कैमरून और बांग्लादेशी नागरिक को दून से दबोचा गया।

- ख्00म् में दून से दो बांग्लादेशी गिरफ्तार किये गए।

- अरेस्ट किया गया नेपाली युवक रायवाला में रह रहा था, उसने फर्जी तरीके से वोटर आई कार्ड बनाया था और पासपोर्ट के लिए आवेदन किया था। इसके पास से नेपाल का पासपोर्ट भी मिला है। इसे गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है कि आरोपी की मंशा क्या थी।

- स्वीटी अग्रवाल, एसएसपी, देहरादून।