- डीआईजी पुष्पक ज्योति ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिसकर्मियों को किया निर्देशित

DEHRADUN: होली के त्यौहार पर हुड़दंग मचाने वालों की खैर नहीं। डीआईजी पुष्पक ज्योति ने सभी थाना और चौकी प्रभारियों को शांति व्यवस्था बनाये रखने को लेकर निर्देशित किया है। उन्होंने कहा कि हुड़दंग मचाने वालों पर सख्ती से कार्रवाई की जाए। कहा कि किसी भी तरह की लापरवाही बरते जाने पर संबंधित थाना व चौकी प्रभारी पर कार्रवाई की जाएगी।

हुड़दंगियों पर करें कार्रवाई

डीआईजी पुष्पक ज्योति ने पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए कि होली के त्यौहार पर शराब पीकर और बिना हेलमेट वाहन चलाने वालों पर सख्ती से कार्रवाई की जाए। उन्होंने सभी थाना और चौकी प्रभारियों को शहर के भीड़-भाड़ वाले इलाकों और धार्मिक स्थलों पर पुलिसकर्मियों को तैनात करने को कहा। उन्होंने होलिका दहन के समय पुलिसकर्मियों को गश्त करने के लिए भी निर्देशित किया है। डीआईजी ने जनता से अपील की है कि किसी भी अप्रिय घटना के घटित होने पर 100 नंबर पर कॉल कर पुलिस को सूचित करें।