- लंका पुलिस ने दो लुटेरों को किया गिरफ्तार

- प्रदेश के 18 जिलों में कई वारदातों को दे चुके हैं अंजाम

-भेलूपुर व कैंट थाना क्षेत्र में हुई लूट की घटना में रहे शामिल

VARANASI

लंका पुलिस ने शनिवार की रात नारायणपुर चौराहे के पास से दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया। दोनों भेलूपुर व कैंट थाना क्षेत्र में हुई लूट की वारदातों में शामिल रहे हैं। इसके साथ ही पूरे स्टेट में क्भ्0 लूट की वारदात कर चुके हैं। इनके कब्जे से ख्ब् हजार रुपये बरामद किए गए।

पुलिस ने की घेरेबंदी

एसएसपी नितिन तिवारी ने गिरफ्तार लुटेरों को रविवार को मीडिया के सामने लाते हुए बताया कि पुलिस वाहनों व संदिग्धों की जांच कर रही थी कि तभी दोनों लुटेरे चेकिंग देख भागने लगे। संदेह होने पर लंका थाना प्रभारी देवेंद्र सिंह, रमना चौकी प्रभारी रामजनम यादव व बीएचयू चौकी प्रभारी महेश मिश्रा की टीम ने दोनों को धर दबोचा। पकड़ा गया संजय भातू उर्फ बनारसी मुरादाबाद के आदर्श नगर कॉलोनी निवासी तथा मनोज करवल बस्ती के मुंडेरवा थानांतर्गत करवल कॉलोनी का रहने वाला है।

बैंकों की करते हैं रेकी

एसएसपी के मुताबिक पूछताछ में लुटेरों ने बताया कि उनका चार सदस्यों का संगठित भ्रमणशील गिरोह है। गिरोह मोटर साइकिल से प्रदेश में घूमता है। अधिक दूरी के शहरों तक पहुंचने के लिए मोटरसाइकिलों को ट्रेन में रखकर ले जाते हैं। किसी भी शहर में फैक्टरी में काम करने या फेरी लगाने का बहाना बनाकर किराए पर कमरा लेते हैं तथा घूम कर बैंकों की रेकी करते हैं। ग्राहक बनकर बैंक में जाते हैं और देखते हैं कि कौन कितना रुपये निकाला। रुपये लेकर बाहर निकलते ही अपनी बाइक से पहुंचकर उसे अपना शिकार बनाते हैं। आगरा, एटा, बहराइच, गोंडा, इलाहाबाद, फैजाबाद सहित क्8 जिलों में कई लूट की घटनाएं अंजाम दे चुके हैं। इनका आपराधिक इतिहास पुलिस जुटा रही है। इन्हीं लुटेरों ने पिछले दिनों बैंक से भ्0 हजार रुपये निकाल कर घर जा रहे रेलवे के रिटायर्ड इंजीनियर को टकटकपुर क्षेत्र में लूट लिया था। इसके अलावा भेलूपुर की कृष्ण देव नगर ककॅलोनी में बीएचयू के रिटायर्ड कर्मी से भ्0 हजार रुपये लूट लिए थे। पुलिस तभी से इनकी तलाश कर रही थी।