-सारनाथ में कारखाना संचालक से बीकेडी के नाम पर पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगने वाला बदमाश चढ़ा क्राइम ब्रांच के हत्थे

-रंगदारी न देने पर कारखाना संचालक के बेटे को जान दे मारने की दे रहा था धमकी

VARANASI

पुलिस के लिए सिरदर्द बना बीकेडी भले काफी दिनों से शांत हो लेकिन उसके नाम पर छुटभैय्ये बदमाश रंगदारी मांगने से बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसे ही एक बदमाश को गुरुवार को क्राइम ब्रांच व सारनाथ पुलिस ने पकड़ा। गिरफ्तार बदमाश ने भ्0 हजार के फरार चल रहे ईनामी बदमाश बीकेडी के नाम पर लोहे के पा‌र्ट्स बनाने का कारखाना चलाने वाले कारोबारी से पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी। न देने पर उसके बेटे को गोली मारने की धमकी दे रहा था।

असलहा और सिम बरामद

पुलिस के इस गुड वर्क पर एसपीआरए अमित कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि कारखाना संचालक को किसी ने क्फ् मई को फोन कर पांच लाख रुपयों की मांग की थी। न देने पर नतीजा भुगतने की बात कही थी। इसके बादं टेरर बनाने के लिए उसके बेटे की गोली मारकर हत्या करने की धमकी देने लगा। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस व क्राइम ब्रांच जांच में जुटी हुई थी। इस बीच फोन करने वाले बदमाश के मोबाइलन नंबर के सर्विलांस पर ट्रेस होने के बाद उसके सारनाथ में ही मौजूद होने की बात पता चली। इस पर सारनाथ पुलिस संग घेरेबंदी कर रंगदारी मांगने वाले बदमाश भूपेन्द्र कुमार यादव निवासी कोटवा सारनाथ को असलहा, कारतूस, दो मोबाइल फोन व तीन सिम के साथ गिरफ्तार कर लिया गया।

बीकेडी के गांव में है ननिहाल

पूछताछ में भूपेन्द्र ने पुलिस को बताया कि वो बीकेडी का नाम इससे पहले भी कई बार कैश कर चुका है। इसके पीछे वजह ये है कि उसका ननिहाल चौबेपुर के धौरहरा गांव में होना। बीकेडी यहीं का रहने वाला है और काफी दिनों से भूपेन्द्र बीकेडी के टेरर को देखते हुए उसके नाम का यूज कर रहा था।