- चौबेपुर समेत जिले में लूटपाट की अन्य घटनाओं को दिया है अंजाम

- एक चोरी की मोटर साईकिल, मोबाइल, पैन कार्ड, आधार कार्ड, बैग, एक कैलकुलेटर और लूट की रकम बरामद

1ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

ङ्कन्क्त्रन्हृन्स्ढ्ढ

जिले में लगातार हो रही लूटपाट की वारदातों के चलते पुलिस का सिरदर्द बने तीन शातिर लुटेरों को क्राइम ब्रांच और चौबेपुर पुलिस ने मंगलवार को अरेस्ट किया है। इनके पास से पुलिस ने एक चोरी की मोटर साईकिल, मोबाइल, पैन कार्ड, आधार कार्ड, बैग, एक कैलकुलेटर और लूट की रकम और छह मोबाइल फोन बरामद किया है।

SSP ने की PC

एसएसपी नितिन तिवारी ने मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि क्राइम ब्रांच इंटेलीजेंस विंग इंचार्ज ओमनारायण को सूचना मिली कि तीन शातिर लुटेरे चोरी की बाइक संग किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए चौबेपुर के तरया नहर पुलिया चौराहे पर हैं। जिस पर पुलिस ने घेरेबंदी कर तीनों को पकड़ लिया। पुलिस ने इनसे पूछताछ शुरू की तो इन लोगों ने अपने नाम विनोद उर्फ गोलू, अनिल यादव और संतवंत यादव उर्फ करिया बताया। इन लोगों ने कबूल किया कि फरवरी ख्0क्म् में इन लोगों ने सारंगनाथ मंदिर सारनाथ के पास से बाइक चुराई थी और इसका यूज लूट व चोरी के लिए करते हैं। इन लोगों ने कबूला कि दो नवंबर को चौबेपुर में एक व्यक्ति से इन लोगों ने तीन मोबाइल व नकदी, पर्स व अन्य सामान लूटा था। इसके अलावा ख्ख् नवंबर को चौबेपुर में ही माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से म्9 हजार भ्ब्0 रूपये से भरा बैग लूटा था.ं भ्00-भ्00 रूपये के तीन नोट थे जो नोटबंदी के कारण चल नही पाये जबकि बाकि पैसे खर्च कर दिए।