-फाय¨रग से पुलिस के पसीने छूटे, तीन शातिर आगरा के निवासी

टूंडला: बुधवार रात्रि ट्रांसफारमर चोरी करने आए बदमाशों व पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई, पुलिस ने चार बदमाशों को दबोच लिया। इनमें तीन शातिर आगरा के निवासी हैं और यहां आकर वारदातों को अंजाम देते थे। बदमाशों के पास से तमंचे, नशीला पाउडर व चोरी करने के उपकरण बरामद हुए हैं।

बुधवार रात्रि करीब 8 बजे थाना प्रभारी जसपाल सिंह पवार स्टेशन रोड पर वाहनों की चे¨कग कर रहे थे, तभी कुछ बदमाशों के पीपलचौकी के निकट छुपे होने की जानकारी मिली। थाना प्रभारी ने उपनिरीक्षक सुरेन्द्र पाल सिंह, कुष्णमुरारी, राजेश कुमार व आरक्षी ओमप्रकाश, उपेन्द्र बाबू व कुलदीप को साथ लेकर बताए गए स्थान पर दबिश दी। पुलिस को देखकर बदमाश फाय¨रग करते हुए भागने लगे, फाय¨रग होते देख पुलिस भी बचाव की मुद्रा में आ गई लेकिन घेराबंदी कर चार बदमाशों को दबोच लिया। तलाशी में बदमाशों के पास से एक तमंचा 315 बोर, तीन ¨जदा व एक मुर्दा कारतूस, एक छुरी, एक चाकू, 300 ग्राम नशीला पाउडर, लोडर टैम्पो नंबर यूपी 80 सीटी 1579, ट्रांसफारमर का तार व चोरी करने के उपकरण बरामद कर लिए। बदमाशों ने अपने नाम सुनील कुमार उर्फ भूरा पुत्र धर्मपाल सिंह निवासी बुद्ध बिहार निकट काली मंदिर सिकन्दरा थाना सिकन्दरा जनपद आगरा, शकील पुत्र सलीम निवासी ब्रजपुरी थाना जगदीशपुरा जनपद आगरा, संजय पुत्र रमेश धीमर निवासी सुशील नगर यमुना ब्रिज रेलवे स्टेशन के पास थाना एत्माउद्दोला जनपद आगरा व अक्षय सिंह पुत्र रामवीर सिंह निवासी ग्राम अद्दा ताजपुर थाना राजाकारामपुर जनपद एटा बताए। थाना प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए बदमाश शातिर किस्म के अपराधी है। चोरों ने नगर क्षेत्र से करीब आधा दर्जन घरों में चोरियों को अंजाम दिया है। बदमाशों की निशानदेही पर चोरी का माल बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है। बदमाशों ने चंद रोज पहले ही मौहम्मदाबाद के समीप से भी ट्रांसफारमर चोरी किया था।