इंटरस्टेट बाइक लिफ्टर गैंग का खुलासा
 पुलिस ने इंटरस्टेट बाइक लिफ्टर गैंग का खुलासा किया है। पुलिस ने गैंग के दो मेंबर्स को भी अरेस्ट किया है। इन्फॉर्मेशन के मुताबिक इंटरस्टेट बाइक चोर गिरोह के 4 मेंबर्स 5 बाइक की बिक्री के लिए सिटी पहुंचे थे। 26 मार्च की इवनिंग पुलिस को चोरी की बाइक बेचे जाने की जानकारी मिली। पुलिस की एक टीम सिविल ड्रेस में छापेमारी कर गैंग के दो मेम्बर्स को अरेस्ट किया।  

अफजल और शाहिद अरेस्ट
सिटी एसपी कार्तिक एस ने बताया कि गिरोह के अफजल गुरु, शाहिद अंसारी, कादिर व कबीर बाइक्स बेचने सिटी पहुंचे थे। इस दौरान पुलिस टीम ने अफजल गुरु व शाहिद अंसारी को अरेस्ट कर लिया। इस संबंध में बिष्टुपुर थाना में कम्प्लेन दर्ज करायी गई है।
गैंग का कनेक्शन बांकुड़ा सेबाइक की चोरी करने के बाद गिरोह के मेंबर इसे बांकुड़ा में डेविड नामक व्यक्ति को बेच देते थे। वहां बाइक का फर्जी डॉक्यूमेंट तैयार किया जाता था, फिर इन बाइक्स को 10 से 12 हजार रुपए में बेच दिया जाता था। पुलिस के मुताबिक डेविड व शेख हसीबुल ने बाइक चोर गिरोह के लोगों को भागने में हेल्प की थी।

पुलिस ने 5 bike भी किया recover
छापेमारी के दौरान पुलिस ने हीरो होंडा कंपनी की पांच चोरी की बाइक्स रिकवर की है। पुलिस का कहना है कि गिरोह के मेंबर्सआदतन चोर हैं। ये लोग पहले भी जेल जा चुके हैं। सिटी एसपी ने बताया कि गिरोह के अन्य मेंबर्स की अरेस्टिंग की कोशिश की जा रही है। पुलिस जल्दी ही इन्हें गिरफ्तार कर लेगी।

report by : jamshedpur@inext.co.in