-बीसीबी में प्रोफेसर्स ने काली पट्टी बांधकर किया शिक्षण कार्य

-उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के टीचर्स ने भी जताया विरोध

फोटो

क्चन्क्त्रश्वढ्ढरुरुङ्घ

पुरानी पेंशन बहाली के लिए लखनऊ में प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में बरेली में आवाज बुलंद हुईं। बीसीबी में प्रोफेसर्स ने काली पट्टी बांधकर शिक्षण कार्य किया। तो वहीं, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ने बिशप मंडल इंटर कॉलेज में धरना दिया। साथ ही दो मिनट का मौन व्रत रखकर मृतक शिक्षक की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।

शिक्षण कार्य का किया बहिष्कार

ऑल टीचर एम्लॉइज वेलफेयर एसोसिएशन (अटेवा) के बैनरतले टीचर्स लखनऊ में टीचर्स की लंबित मांगों को पूरा करने के लिए धरना प्रदर्शन कर रहे थे। इसी दौरान पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया, जिसमें एक टीचर की मौत हो गई। वहीं, करीब एक दर्जन गंभीर रूप से घायल हो गए। थर्सडे को बरेली के शिक्षकों ने पुलिस की इस बर्बरता का विरोध जताया। बीसीबी में सभी प्रोफेसर ने काली पट्टी बांधकर अपना विरोध जताया। वहीं, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के शिक्षकों ने प्रदेश अध्यक्ष चेतनारायण के आह्वान पर शिक्षण कार्य का बहिष्कार किया। शिक्षकों ने काला दिवस मनाकर सरकार की निंदा की। साथ ही सरकार को चेतावनी दी कि सरकार ने पेंशन व्यवस्था की घोषणा नहीं की, तो शिक्षण कार्य बेपटरी कर दिया जाएगा। इस मौके पर मंडलीय अध्यक्ष सतीश चौहान, मंडलीय मंत्री महेश चन्द्र शर्मा, मंडलीय मीडिया प्रभारी जितेन्द्र वाष्र्णेय, डॉ। आलोक सेठ आदि मौजूद रहे।