इसके बाद पुलिस के बड़े अधिकारियों को घटनास्थल का पूरा broadcast उनके office में बैठ कर ही TV पर देखेंगे और वहीं से सब कुछ control करने के लिए निर्देश दे सकेंगे। इसकी शुरुआत कुंभ मेले से करने की तैयारी है।

तो हर जिले में होगी एक OB van

 मैं घटना स्थल पर खड़ा हूं, पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद कर ली है। देश के अलग-अलग हिस्सों से श्रद्धालु यहां पहुंच रहे हैं। किसी भी घटना से निपटने के लिए पुलिस पूरी तरह से यहां मुस्तैद है। इलाहाबाद संगम से कैमरा मैन के साथ कांस्टेबिल यूपी पुलिस के लिए।

जी हां चौंकने की जरुरत नहीं ऐसा बहुत जल्द संभव होने जा रहा है। सब कुछ ठीक ठाक रहा तो यूपी पुलिस अपनी रेडियो सर्विस (वायरलेस सेट) की तर्ज पर कम्युनिकेशन को और हाईटेक करने के लिए और ऑडियो-वीडियो एक साथ पहुंचाने के लिए इस सर्विस का इस्तेमाल करने की तैयारी में है। ऐसा इसलिए किया जा रहा है कि राजधानी में बैठे पुलिस के बड़े अफसरों को घटना की सही-सही जानकारी ऑडियो वीडियो के साथ मौके से मिल सकें।

UP होगा पहला State

सेंट्रल गवर्नमेंट के अधिकारियों ने अगर इस प्रस्ताव को मान लिया तो ऐसा करने वाला उत्तर प्रदेश देश का पहला प्रदेश होगा। इसका ट्रायल 2013 में इलाहाबाद में होने वाले महाकुंभ मेले से करने की तैयारी है। इसके लिए केंद्र सरकार के पास सात ओबी वैन खरीदने के लिए प्रस्ताव भेजा गया है। अगर प्रस्ताव पास हो गया और ट्रायल सफल रहा तो पूरे प्रदेश में ऐसी ही व्यवस्था लागू कर दी जाएगी. 

कुंभ मेले से होगी शुरुआत

फिलहाल इलाहाबाद के कुंभ मेले से इसकी शुरुआत की जाएगी। इस बारे में सेंट्रल गवर्नमेंट के अधिकारियों को लेटर लिखा गया है। इसमें सात ओबी वैन, कैमरे, पीसीआर और कंट्रोल रुम बनाये जाने के लिए पैसों की डिमांड की गयी है।

यहां बनेंगे control room

अगर सब कुछ ठीकठाक रहा तो आईजी रेंज के ऑफिस कैंपस में और डीजीपी ऑफिस कैंपस में ही इसका कंट्रोल रुम बनाने पर विचार किया जा रहा है। यह एक तरह का पुलिस का वायरलेस सिस्टम की तरह अपना चैनल होगा जो सिर्फ पुलिस ऑफीसर ही देख सकेंगे।

एडीजी बजट सुलखान सिंह बताते हैं कि इलाहाबाद प्रशासन की ओर से प्रस्ताव भेजा जा रहा है। ऐसा होने के बाद पुलिस के अधिकारियों को किसी भी घटना की न सिर्फ  सटीक जानकारी मिलेगी बल्कि सही तस्वीरें भी उच्चाधिकारियों की केबिन में लगी स्क्रीन पर मिलने लगेंगी। सूत्रों की मानें तो पूरा सिस्टम बिल्कुल चैनल की ही तरह होगा। इसमें पुलिस के लिए ब्रेकिंग न्यूज और लाइव विजुअल पुलिस अधिकारियों के लिए आन एयर करने के लिए पूरा प्लान तैयार किया जा रहा है।

अगर यह ट्रायल सफल रहा तो प्रदेश के हर जिले में एक ओबी वैन एलॉट की जाएगी। हर जिले में एक कमरा पुलिस कंट्रोल रुम की तरह बनाया जाएगा। घटना स्थल पर फौरन पुलिस के साथ ओबी वैन को भी रवाना किया जाएगा। सीयूजी और वायरलेस की तरह कैमरे के सामने खड़े होकर सीधे अपने अधिकारियों से मुखातिब होंगे।

रखे जाएंगे experts

प्रस्ताव मंजूर होने के बाद एक्सपर्ट लोगों की भर्ती की जाएगी। घटना स्थल का लाइव विजुअल पहुंचाने के लिए पूरी व्यवस्था करायी जाएगी। सूत्र बताते हैं कि इसका कंट्रोल सूचना विभाग को देने और पुलिस महकमे के हाथ में रखने को लेकर अभी कुछ रस्साकसी चल रही है। हालांकि सूत्रों का दावा है कि इस दुविधा को जल्द ही दूर कर लिया जाएगा।