आदित्यपुर इंडस्ट्रीयल एरिया के फेज 7 में पकड़ी गई गन फैक्ट्री   

 आदित्यपुर इंडस्ट्रीयल एरिया फेज 7 में अवैध रूप से चल रहे एक गन फैक्ट्री का खुलासा हुआ है। यह गन फैक्ट्री फेज सात की विजया लक्ष्मी इंटरप्राइजेज नामक कंपनी में चल रही थी। सरायकेला एसपी मदन मोहन लाल के नेतृत्व में आदित्यपुर पुलिस व बिहार पुलिस ने ज्वाइंटली रेड की गई। इसमें भारी पैमके पर पिस्टल बरामद किये गये। इस मामले में रैकेट के सरगना समेत चार मेम्बर्स को पुलिस ने अरेस्ट किया है।

रैकेट का संबंध मुंगेर से
आदित्यपुर में पकड़ी गई गन फैक्ट्री मुंगेर के क्रिमिनल्स द्वारा ऑपरेट किया जाता था। रैकेट का मुख्य सरगना राकेश शर्मा बिहार के मुंगेर डिस्ट्रिक्ट के मुफसिल थाना का रहने वाला है। फिलहाल वह आरआईटी थाना एरिया स्थित सहारा गार्डेन में रह कर गन फैक्ट्री चला रहा था। इसके अलावा पुलिस ने मो इबरार, निवासी वासुदेवपुर थाना डिस्ट्रिक्ट मुंगेर, मो। मेराज आलम निवासी मनसरीतले थाना कासिम बाजार मुंगेर व आफरोज आलम निवासी ग्राम जितझांगोई थाना भौरा डिस्ट्रिक्ट जमुई को अरेस्ट किया है।

कंपनी का मालिक बागबेड़ा निवासी
विजय लक्ष्मी इंटरप्राइजेज कंपनी का मालिक बागबेड़ा निवासी कृष्णा  कुमार साव है। उसने किराए पर राकेश कुमार को कंपनी चलाने के लिए दी थी। कंपनी पिछले कई महीनों से बंद पड़ी थी। इस मामले के सामने आने के बाद कृष्णा साव फरार है।

रेड में ये थे शामिल
 छापेमारी अभियान में एसपी मदन मोहन लाल, डीएसपी नरेश कुमार, आदित्यपुर थाना प्रभारी अजय कुमार, आदिकांत महतो, वीर कुमार, वीरेंद्र शर्मा, बिहार एसटीएफ के दारोगा अफसर हुसैन, बैद्यनाथ सिंह, संतोष कुमार शामिल थे।

हो सकता है नक्सली कनेक्शन : डीजीपी
पकड़े गए क्रिमिनल्स और आदित्यपुर में चल रहे गन फैक्ट्री का कनेक्शन नक्सलियों से भी हो सकता है इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता है। पुलिस इस दिशा में भी जांच कर रही है ये बातें कोल्हान के डीआईजी मोहम्मद नेहाल ने कहीं। उन्होंने छापेमारी के संबंध में बताया कि सरायकेला एसपी के नेतृत्व में गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने बिहार पुलिस के साथ मिल कर थर्सडे मॉर्निंंग तीन बजे से रेड शुरू की। इसमें भारी संख्या में (102) गन के साथ संचालक व कारीगर को अरेस्ट किया गया। डीआईजी मोहम्मद नेहाल ने बताया कि अरेस्ट किए गए क्रिमिनल्स के अनुसार ये गन बनाने के सामान कोलकाता से खरीदते थे।

Report by : jamshedpur@inext.co.in