- परिवहन विभाग की सरेराह कारगुजारी

- आरटीओ प्रवर्तन ने कहा जानकारी नहीं

आगरा। परिवहन विभाग का एक क्रूर चेहरा शुक्रवार को सामने आया। पूरा प्रशासन जहां एटा की दर्द विदारक घटना के बाद स्कूली बसों की फिटनेस की तफ्तीश में जुटा हुआ था, वहीं परिवहन विभाग के कुछ कर्मी सरेराह ट्रकों से कारगुजारी में लगे हुए थे। ये तमाशा हाईवे में लगभग एक घंटे तक चलता रहा। लेकिन परिवहन विभाग के अधिकारियों को जानकारी तक नहीं मिली।

बीच सड़क पर खड़े होकर रोके ट्रक

जिस विभाग पर ट्रैफिक नियमों का पालन कराने की जिम्मेदारी है। उस विभाग के ही कर्मियों ने नियमों को तार-तार कर दिया। ये कर्मी ही नियमों को ताक पर रखकर ट्रकों को रोकने के लिए सड़क के बीचोबीच तक आ गए। इससे बड़ी दुर्घटना हो सकती थी।

आगरा आरटीओ के नाम है गाड़ी

गाड़ी संख्या यूपी-80-सीटी-4340 आगरा आरटीओ के नाम पर दर्ज है। इसकी जानकारी सरकारी परिवहन विभाग पर भी देखी जा सकती है। लेकिन आरटीओ परिवर्तन को इस गाड़ी की जानकारी तक नहीं है।

मांगा ब्योरा, फिर मिली नहीं जानकारी

इस पूरे मामले को लेकर आरटीओ प्रवर्तन अनिल कुमार से जानकारी मांगी गई, तो उन्होंने लोकेशन और गाड़ी नंबर का ब्योरा मांगा। उन्हें गाड़ी संख्या यूपी-80-सीटी-4340 बताई गई। उन्होंने कुछ देर बाद सूचना दी कि गाड़ी की जानकारी मिल नहीं रही है।