कच्ची शराब के खिलाफ चलाया जाएगा अभियान

एडीजी क्राइम ने सभी जिलों में जारी किया आदेश

>

BAREILLY: होली के रंग में भंग डालने के लिए कच्ची शराब की जमकर सप्लाई होने की संभावना है। रंग में भंग न पड़े इसके लिए पुलिस ने अभी से ही तैयारी शुरू कर दी है। पुलिस हेड क्वार्टर से कच्ची शराब के खिलाफ तीन दिन तक अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। अभियान के तहत कच्ची शराब की भट्ठियों को नष्ट किया जाएगा और शराब माफिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

खूब इस्तेमाल होती है शराब

होली पर शराब की सप्लाई काफी ज्यादा बढ़ जाती है। बरेली में लोग जमकर शराब पीकर हुड़दंग मचाते हैं। इसी हुड़दंग के चलते कई बार बवाल भी होते हैं। सरकारी शराब पूरी न होने पर लोग कच्ची शराब का भी जमकर यूज करते हैं। इसकी वजह इस शराब का सस्ते में मिलना होता है। बरेली डिस्ट्रिक्ट के कई स्थान हैं जहां कच्ची शराब धड़ल्ले से बनाकर बेची जाती है। इस काम में महिलाएं भी शामिल होती हैं। दो दिन पहले प्रेमनगर में भी एक महिला को 70 पाउच कच्ची शराब के साथ पकड़ा गया था। कई बार कच्ची शराब के चलते लोगों की जान भी चली जाती है। इसी के चलते एडीजी क्राइम ने होली पर पहले से ही कच्ची शराब के खिलाफ अभियान चलाने का आदेश दिया है।