DEHRADUN: फर्जी तरीके से शिक्षा विभाग में हुई भर्ती घोटाले के मामले में गुरुवार को डोईवाला थाने में ब् शिक्षकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। एसआईटी जांच में प्रमाण पत्रों के फर्जी पाए जाने को लेकर ये मामला दर्ज किया गया है। जिसमें स्कूल प्रबंधन के खिलाफ भी शिकायत दर्ज की गई है।

पुलिस ने किया केस दर्ज

उप शिक्षा अधिकारी डोईवाला अनीता चौहान ने थाना डोईवाला में लिखित तहरीर दी। जिसमें बताया गया है कि अशासकीय विद्यालय सावित्री शिक्षा निकेतन जूनियर हाईस्कूल हर्रावाला जनपद देहरादून को अनुदान सूची में शामिल किए जाने के बाद स्कूल में शिक्षकों की नियुक्ति नियम विरुद्ध हुई है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने स्कूल प्रबंधन समिति और शिक्षक अजय कुमार, नीलम पांडे, सुनीता शाह, कौशलेंद्र पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। आपको बता दें कि एसआईटी की जांच में शिक्षकों के प्रमाण पत्र फर्जी पाए गए थे। फर्जी प्रमाण पत्र लगाकर स्कूलों में शिक्षक भर्ती को लेकर शिक्षा मंत्री के निर्देश पर एसआईटी जांच बिठाई गई। जिसमें फर्जी डिग्री की जांच करने के लिए एसआईटी टीम गठित की गई थी। हालांकि, एसआईटी टीम ने पहले ही चारों शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कह दिया था। लेकिन विभाग के अधिकारियों के रवैये से मामला टाला जा रहा था। मंगलवार को एसआईटी की ओर से ड्राफ्ट भी भेजा गया था। जिसके बाद गुरुवार को मुकदमा दर्ज किया गया।