रात्रि में नशीला पावडर सुंघा कर पशुओं की करते थे चोरी

पकड़े युवकों से नशीला पावडर और स्कॉर्पियो बरामद की

शिकोहाबाद: सोमवार रात शिकोहाबाद पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लग गई। चे¨कग के दौरान दो युवक गिरफ्तार किए हैं, जिनके पास से एक किलो नशीला पावडर और स्कॉर्पियो वाहन बरामद हुआ है। ये गौवंश को नशीला पदार्थ खिला अचेत करने के बाद उन्हें काट मास बिक्री किया करते थे। पुलिस ने गौवंश अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर पकड़े गए आरोपियों को जेल भेजा है।

पुलिस के अनुसार, शिकोहाबाद-मैनपुरी चौराहे पर थाना पुलिस संदिग्ध व्यक्ति एवं वाहन चे¨कग अभियान के तहत मुस्तैद थी। इसी दौरान एक स्कार्पियो संख्या यूपी78-एएक्स 4267 को यहां पहुंची। पुलिसकर्मियों ने उसे रुकवाया तो चालक स्पीड बढ़ाते हुए आवास विकास कॉलोनी की तरफ भगा ले गया। पुलिस ने पीछा करते हुए कॉंशीराम कॉलोनी के समीप घेराबंदी कर उसमें सवार दो युवकों को दबोच लिया। पुलिस ने जीप की तलाशी ली तो उसमें एक किलो नशीला पाउडर मिला। पूछताछ में पकड़े गए युवकों ने बताया कि वह रात के समय इधर-उधर घूमने वाले गौवंश को पावडर सुंघा अचेत करते थे। इसके बाद उन्हें दूरवर्ती सूनसान इलाके में ले जाकर काटकर उनका मांस ऊंची कीमत पर बिक्री किया करते थे। जीप से मांस की दुर्गंध भी आ रही थी। पुलिस ने पकड़े आरोपियों के नाम दिलीप कुमार पुत्र महेश निवासी लखना बकेबर इटावा और अर¨वद पुत्र रामस्वरूप निवासी पटेल नगर बकेवर इटावा बताए हैं। पुलिस ने जीप को सीज कर दिया है।