थाना छत्ता पुलिस के हाथ लगा चार सदस्यीय गैंग

आगरा। थाना छत्ता पुलिस ने शातिर बदमाशों के चार सदस्सीय गैंग को पकड़ा है। पुलिस ने इनके पास से एक तमंचा, दो कारतूस व नकाब बरामद किया है। पुलिस पूछताछ में निकल कर आया कि शातिर चोर एक सराफ की दुकान को निशाना बनाने वाले थे। इससे पहले ही पकड़े गए।

चौकी इंचार्ज कर रहे थे चेकिंग

बेलनगंज चौकी इंचार्ज अवनीश त्यागी अपनी टीम के साथ मंगलवार रात चेकिंग कर रहे थे। उस दौरान मुखबिर ने सूचना दी कि चार सदस्यीय चोरों की टोली मदार गेट पर सराफा की दुकान के ताले चटकाने की योजना बना रही हैं। इस पर चौकी प्रभारी टीम सहित पहुंच गए और चारों को मौके से दबोच लिया। पकड़े गए शातिर चोरों के नाम बंटी उर्फ अनिल पुत्र सियाराम, दीपक शर्मा पुत्र हरिओम शर्मा निवासीगण एत्माउद्दौला, गौरव राठौर, संजय राठौर पुत्रगण प्रताप सिंह राठौर निवासीगण फीरोजाबाद बताए गए हैं। इसमें बंटी गैंग लीडर है।

बंटी ने की थी डॉक्टर के यहां पर लूट

एसआई अवनीश त्यागी ने बताया गैंग लीडर बंटी हाल ही में जेल से छूट कर आया है। अप्रैल 2016 में उसने अपने गैंग के साथ थाना एत्मादउद्दौला में डॉक्टर को बंधक बना कर लूट की वारदात को अंजाम दिया था। अब जो लोग पकड़ गए हैं वह नए हैं जो गैंग में शामिल हुए हैं। बदमाशों को पकड़े वाली टीम में थाना प्रभारी संजय कुमार जयसवाल, चौकी इंचार्ज अवनीश त्यागी, कॉस्टेबल जावेद वक्स, मनोज कुमार, विमल कुमार, मोहित कुमार हैं।

पुलिस ने पकड़ा शातिर वाहन चोर गैंग

थाना हरीपर्वत पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो शातिर वाहन चोरों को बंदी बनाया है। पुलिस ने उनके पास से 6 बाइक, 5 एक्टिवा, एक टाटा सफारी सहित कुल 12 वाहन बरामद किए हैं। बदमाशों में दिनेश पुत्र राम विशाल निवासी न्यू नगला पदी, न्यू आगरा, चंकी पांडेय उर्फ अक्षय पुत्र रामवीर निवासी गांव मिर्जा अदखा ताजपुर थाना राजा का रामपुर, एटा शामिल है। दिनेश पूर्व में फीरोजाबाद जीआरपी से व थाना न्यू आगरा से जिला जेल में निरुद्ध रह चुका है। हरीपर्वत में इसके खिलाफ आ‌र्म्स एक्ट व न्यू आगरा में वाहन चोरी के मामले दर्ज हैं। चंकी पांडेय पूर्व में टूंडला रेवले स्टेशन के पास से कोतवाली से व थाना न्यू आगरा से जिला जेल में निरुद्ध रह चुका है। हरीपर्वत में उसके खिलाफ धोखाधड़ी व आ‌र्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज है।