-सीओ कैंट संग भारी पुलिस फोर्स और पीएसी पहुंची कचहरी कैंपस में, जांची सुरक्षा

VARANASI

मंगलवार की दोपहर कचहरी कैंपस में काले कोट यानि वकीलों से ज्यादा खाकी वर्दी वालों को देखकर हर कोई हैरान हो गया। लोग इस बात को लेकर आशंकित हो उठे कि आखिर पुलिस यहां अचानक इतनी संख्या में क्यों आई है। हालांकि बाद में जब लोगों को पता चला कि एमएलसी चुनाव का नामांकन होने के चलते सीओ कैंट राजकुमार यादव फोर्स संग सुरक्षा की पड़ताल करने आये हैं तब जाकर लोगों को आशंका दूर हुई। इस दौरान बीडीएस टीम, डॉग स्क्वॉड, बम निरोधी दस्ता के साथ पीएसी और लोकल पुलिस भी मौजूद थी।

रहेगी भारी फोर्स

सीओ कैंट ने बताया कि एमएलसी चुनाव के लिए नामांकन के चल रहे प्रॉसेस को देखते हुए पूरे कचहरी कैंपस में सुरक्षा व्यवस्था काफी सख्त रहेगी। इसके लिए दो प्लाटून पीएसी, सात थाना इंचार्ज, एसआई और कांस्टेबल्स को लगाया गया है। क्राइम ब्रांच व एलआईयू टीम को भी सादे वर्दी में कचहरी परिसर के आसपास मौजूद रहने को कहा गया है। इस दौरान आने-आने जाने वालों पर पर विशेष नजर रखने का निर्देश दिया गया। सभी लोगों को चेकिंग कराने के बाद ही अंदर आने की अनुमति दी जायेगी।