- डीजीपी के ड्रीम प्रोजेक्ट को पूरा करने का काम हुआ शुरू, आईजी पीएसी पूर्वी जोन ने कार्यशाला में पुलिस वालों दी जानकारी

1ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

ङ्कन्क्त्रन्हृन्स्ढ्ढ

अब नये थानेदारों, सीओज या फिर पुलिस कप्तान को जिले और अपने क्षेत्र में हर स्पॉट पर होने वाले क्राइम नेचर को समझकर उसे रोकने और उसका डाटा बैंक बनाने में आसानी होगी क्योंकि पुलिस अब गूगल मैप पर क्राइम कंट्रोल करेगी। इसका काम बुधवार से शुरू हो गया है। इसके लिए पीएसी पूर्वी जोन के आईजी आशुतोष पाण्डेय ने बुधवार को जोन के सभी थानेदारों और पुलिस वालों को कमिश्नरी सभागार में आयोजित कार्यशाला में वेव बेस्ट क्राइम मैपिंग सिस्टम की जानकारी दी।

फीड होगा तीन साल का डाटा

कमिश्नरी सभागार में आयोजित कार्यशाला में आशुतोष पाण्डेय ने इस सिस्टम से सभी मातहतों को रू-ब-रू कराया। इस पूरे सिस्टम के लिए नोडल ऑफिसर एसपीआरए आशीष तिवारी को बनाया गया है। आईजी आशुतोष पाण्डेय का कहना है कि इस सिस्टम के लिए गुरुवार से थानों पर मौजूद कम्पयूटर के जरिए तीन साल के क्राइम रिकार्ड को अपडेट करने का काम होगा। इसे एक दिन में पूरा कर लिया जायेगा। इस सिस्टम के जरिए हर क्षेत्र में होने वाले क्राइम नेचर के वक्त, स्पॉट और हर जानकारी अपडेट होगी। इसका डाटा बैंक रहने से हर नये ऑफिसर को अपने क्षेत्र में ज्वाइन करने पर ये पता चल जायेगा कि किस वक्त, किस जगह पर किस नेचर का क्राइम ज्यादा होता है ताकि उसे रोकने की प्लैनिंग की जा सके।