- अभ्यर्थियों ने उत्तर प्रदेश पुलिस में कम्प्यूटर ऑपरेटर भर्ती में टाइपिंग टेस्ट गड़बड़ी की आशंका

- दोबारा परीक्षा आयोजित कराने की मांग उठाई

GORAKHPUR:

उत्तर प्रदेश पुलिस में कंप्यूटर ऑपरेटर भर्ती प्रक्रिया में टाइपिंग टेस्ट के दौरान अभ्यर्थियों ने गड़बड़ी की आशंका जताई। अभ्यर्थियों का कहना है कि हिंदी व अंग्रेजी की टाइपिंग के दौरान वे टाइप कुछ और कर रहे थे, टाइप कुछ और हो रहा था। इससे वे फेल हो सकते हैं। अभ्यर्थियों ने दोबारा परीक्षा आयोजित कराने की मांग की है। इस संबंध में उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड लखनऊ के चेयरमैन को पत्र भेजकर अभ्यर्थियों ने कमेटी गठित करने की मांग की है।

दो दिनों से चल रहा एग्जाम

उत्तर प्रदेश पुलिस में कंप्यूटर आपरेटर्स की भर्ती के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए थे। प्रदेश भर में करीब 1865 पदों के लिए हजारों अभ्यर्थियों ने आवेदन किए। लिखित परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों को टाइपिंग के लिए बुलाया गया। नौसढ़ स्थित एक प्राइवेट कंप्यूटर सेंटर पर एग्जाम देने अभ्यर्थी पहुंचे। सोमवार और मंगलवार को छह पालियों में एग्जाम कराए गए। मंगलवार को अंतिम पाली में करीब चार सौ छात्रों की परीक्षा हुई।

टेक्निकल प्रॉब्लम से हुए फेल

अंतिम पाली में बैठे अभ्यर्थियों में हिंदी और अंग्रेजी की टाइपिंग में गड़बड़ी का आरोप लगाया। कहा कि टेक्निकल प्रॉब्लम से कंप्यूटर में सही शब्द टाइप नहीं हो रहे थे। कई शब्दों को सही टाइप करने पर बार-बार गलत का मैसेज आता रहा। मन्नू, लग्ना, स्कूल, डबल कोष्ठक, सिंगल कोष्ठक सहित कई जगह प्रॉब्लम सामने आई। यह समस्या तीसरी पाली के अभ्यर्थियों के साथ बनी रही। प्रॉब्लम सामने आने पर अभ्यर्थियों ने परीक्षा ले रही एजेंसी के अधिकारियों से शिकायत की। उन लोगों ने अभ्यर्थियों की बात नहीं सुनी। इसके बाद डीएम से लेकर डीआईजी तक अभ्यर्थी चक्कर लगाते रहे। परीक्षा देने वाले अभिषेक, राजन, राहुल सहित कई अभ्यर्थियों ने गड़बड़ी के लिए कंप्यूटर को जिम्मेदार ठहराया।