-यूपी-100 के एचसीपी ने चौकी में दिखाई थी थर्सडे रात को गुंडई, एसआई से भी हाथापाई

>

BAREILLY:

यूपी-100 में तैनात एक एचसीपी के साथ हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने एचसीपी को बचाने के लिए खेल कर दिया है। पुलिस ने एचसीपी की हेड कांस्टेबल पत्नी की तहरीर पर डेयरी संचालक पप्पू के और उसके साथियों के खिलाफ फ्राइडे को मामला दर्ज कर लिया है। एचसीपी इस समय कोतवाली पीआरवी पर तैनात है, जबकि पत्नी मिथलेश भोजीपुरा थाने में तैनात है। एचसीपी के बेटा प्रशांत के साथ हुई मारपीट पर वह आरोपी को सबक सिखाने के लिए रात में ही कर्मचारी नगर चौकी पर पहुंच गए थे और चौकी पर जमकर गुडंई की। विरोध करने पर वहां एक एसआई से भिड़ गए।

एक युवक को लगी थी चोट

इज्जतनगर थाना क्षेत्र के कर्मचारी नगर शिव गार्डन गली नम्बर छह निवासी एचसीपी वीरेन्द्र यूपी 100 में तैनात हैं। उनके घर में ललित किराये पर रहता है। स्थानीय निवासियों के मुताबिक युवक का पड़ोस की एक युवती से संबंध है। मोहल्ले के लोगों ने कई बार एचसीपी की पत्नी से किराएदार की हरकत पर आपत्ति जताई थी। शाम करीब साढ़े छह बजे युवक लड़की के साथ देखा गया तो लोगों ने उसे एक कमरे में बंद कर दिया। सूचना पर इज्जत नगर पुलिस और यूपी-100 की 161 नंबर पीआरवी मौके पर पहुंची और युवक को चौकी ले गई। एचसीपी और उसके बेटे को शक था कि पप्पू ने पुलिस से शिकायत की है। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में रात को झगड़ा हो गया। झगड़े में दोनों के बीच मारपीट हुई, जिसमें प्रशांत को चोटें आ गई। एचसीपी के बेटे का आरोप है कि आरोपी ने उसकी जेब से एक मोबाइल और 8 हजार रुपए भी निकाल लिए।