- पुलिस कंट्रोल रूम से जुड़ेंगे शहर में लगाए गए सभी सीसीटीवी कैमरे

- अपराध नियंत्रण के लिए एसएसपी ने तैयार किया प्लान

- अभी दून पुलिस ने 40 सीसीटीवी कैमरे लगाये हैं शहर में

DEHRADUN:

राजधानी देहरादून में बढ़ते अपराधों पर लगाम लगाने के लिए दून पुलिस एक बड़ा कदम उठाने जा रही है। दून पुलिस शहर के सभी सीसीटीवी कैमरों को पुलिस कंट्रोल रूम से जोड़ने जा रही है। इसके लिए दून एसएसपी ने योजना भी बनाई है। इस योजना में अपराधियों को पकड़ने के लिए निजी तौर पर दुकानों या घरों पर लगाये सीसीटीवी की फुटेज पुलिस को आसानी से मिल जायेगी।

कई बार देखा गया है कि पुलिस को किसी घटना के आरोपी को पकड़ने के लिए सीसीटीवी फुजेट की जरूरत पड़ती है। जिसमें वे निजी तौर पर दुकानों और घरों की सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगालते हैं। लेकिन निजी सीसीटीवी कैमरों का बैकअप बहुत ज्यादा नहीं होता है। जिससे पुलिस को इन सीसीटीवी कैमरों से जरूरी फुटेज नहीं मिल पाते। निजी तौर पर लगाए गए सीसीटीवी से फुटेज पुलिस को मिल सके इसके लिए पुलिस सभी सीसीटीवी कैमरों को पुलिस कंट्रोल रूम से जोड़ने का प्लान बनाई है। पुलिस कंट्रोल रूम से जुड़ने पर पुलिस को अपराध नियंत्रण में फायदा तो मिलेगा ही साथ ही ट्रैफिक नियंत्रण में भी सहायता मिलेगी।

- सरवर से जुड़ेंगे सीसीटीवी कैमरे

एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने बताया कि कई देशों में निजी लगाये गये सीसीटीवी कैमरे की फुटेज वहां की पुलिस भी देख लेती है। देहरादून में भी इस तरह की योजना बनने की जरूरत है। शहर के सभी सीसीटीवी कैमरों को जोड़ने के लिए जानकारी जुटा ली गई है। इनको एक साथ जोड़ने के लिए सरवर की जरूरत है। सरवर को तैयार करने का प्रयास किया जा रहा है। जिससे जल्द ही सीसीटीवी फुटेज पुलिस कंट्रोल रूम में भी मिल जायेगी। राजधानी दून में पुलिस ने ब्0 सीसीटीवी कैमरे मुख्य चौराहों और मार्गो पर लगाये हुए है।

लगातार बढ़ रहा है दून में अपराध

राजधानी देहरादून में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। यहां लगातार चोरी, लूट, ठगी और वाहन चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। पुलिस विभाग के आंकड़ों पर ही नजर डाले तो बढ़ते अपराध के ग्राफ में दून प्रदेश में तीसरे नंबर पर है। पुलिस ने शहर के सभी मॉल, होटल, दुकान और शोरूम को सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिये हुए हैं। अब इनके पुलिस कंट्रोल रूम से जुड़ने पर पुलिस को अपराध नियंत्रण में काफी मदद मिलेगी।

क्भ् मई ख्0क्7 तक दून में अपराध के आंकड़े

लूट क्9

हत्या म्

बलवा ब्क्

नकबजनी फ्ब्

वाहन चोरी भ्ब्

अन्य चोरी 7भ्

बलात्कार फ्क्

अपहरण ख्9

धोखाधड़ी क्ब्भ्

- कई बार देखा गया है कि अपराधियों को पकड़ने के लिए निजी तौर पर लगाये गये सीसीटीवी फुटेज की जरूरत पड़ती है। लेकिन इन कैमरों का बैकअप बहुत ही कम होता है, जिससे हमें फुटेज नहीं मिल पाते हैं। जिससे अपराधी की पहचान नहीं हो पाती है। सीसीटीवी कैमरों के पुलिस कंट्रोल रूम से जुड़ने पर बैकअप की परेशानी खत्म हो जायेगी और पुलिस यहीं से फुटेज भी चेक कर लेगी।

- निवेदिता कुकरेती, एसएसपी देहरादून