पलक झपकते ही बदमाशों ने गायब कर दिए थे 20 लाख रुपए

PATNA : राजधानी के पॉश इलाके में तीन दिन पूर्व ही भरी दोपहर में पलक झपकते ही बदमाशों ने एक कार में रखे 20 लाख रुपए का बैग पार कर दिया था। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी की फुटेज के आधार पर बदमाशों की खोजबीन शुरु कर दी थी। पुलिस ने कहना था कि फुटेज के आधार पर बदमाशों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। लेकिन दो दिन बीत जाने के बाद भी खाकी के हाथ खाली है। घटना एसके पुरी थाने की है। एसके पुरी थाने के प्रभारी की लापरवाह कार्यशैली इस समय क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी है। पुलिस की लापरवाही के चलते आये दिन एसके पुरी थाना क्षेत्र में आपराधिक घटनाएं होती है।

कई जिलों में हो चुकी हैं लूट की वारदातें

मामले की जानकारी जब एसके पुरी थाना को दी गई तो पुलिस टीम ने तुरंत ही मामले की जांच शुरू कर दी थी। एसएसपी के अनुसार पास में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला गया। मामले में एफआईआर दर्ज कर लिया गया है। जांच चल रही है। पुलिस ने यह भी बताया था कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान की जा रही है।