- चोलापुर में डॉयल 100 पर किसी ने दे दी हत्या की खबर, नई सड़क में भी गोली चलने की सूचना से सीओ से लेकर थानेदार परेशान

1ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

ङ्कन्क्त्रन्हृन्स्ढ्ढ

यूपी 100 और थाने पर फर्जी सूचनाओं के आने से खाकी खासी परेशान हुई। चोलापुर में तो किसी ने 100 नंबर पर हत्या की सूचना दे दी। वहीं नई सड़क पर गोली चलने और किसी के पैर में लगने के बाद घायल को बीएचयू भेजे जाने की खबर ने सीओ दशाश्वमेध समेत लक्सा, दशाश्वमेध और चौक थाना प्रभारियों को परेशान कर दिया।

भेज दिया जेल

चोलापुर के दशवतपुर से बुधवार की देर रात डायल 100 पर पुलिस को सूचना मिली की भाई की हत्या कर दी गई है और मुझे भी दौड़ा कर गोली मारी जा रही है। जिसपर पुलिस तुरंत हरकत मे आ गई। आनन-फानन में फोर्स लेकर घने कोहरे में एसओ रमेश यादव भी पहुंच गए। सूचना देने वाले ने फोन बन्द कर लिया। जांच में पता चला कि डबलू उर्फ बलिंदर सिंह ने अपने मोबाइल नंबर 8808558893 से सूचना दी थी। बाद में पुलिस ने आरोपी को पकड़कर जेल भेज दिया। वहीं नई सड़क पर गोली चलने की सूचना के बाद सीओ दशाश्वमेध मौके पर पहुंचे। जहां उन्हे घायल के ट्रामा सेंटर ले जाये जाने की सूचना मिली। जहां से वो ट्रामा सेंटर पहुंचे तो वहां कोई नहीं मिला। पुलिस का कहना था कि किसी ने ये फर्जी सूचना दी थी। जिसकी पड़ताल चल रही है।