-ओएनजीसी ऑफिसर के घर में दिनदहाड़े हुई थी महिला की हत्या

-हत्या की घटना के 72 घंटे बाद भी मित्र पुलिस नहीं मिली कोई लीड

DEHRADUN : ओएनजीसी ऑफिसर के घर में घुसकर नौकरानी गीता देवी की हत्या के मामले में पुलिस हत्यारों को पकड़ना तो दूर हत्या की वजह भी पता नहीं कर पाई है, घटना के 7ख् घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस अंधेरे में हाथ पांव मारही है।

अंधेरे में हाथ पांव मार रही पुलिस

दरअसल, कैंट थाना एरिया के किशन नगर एक्सटेंशन में ओएनजीसी ऑफिसर का परिवार रहता है। घर पर संजय कॉलोनी अधोईवाला निवासी ब्ख् वर्षीय गीता देवी नौकरानी के तौर पर काम करती थी, लेकिन पन्द्रह अप्रैल को वह घर में मृत पाई गई। घटना के दौरान घर के सभी सदस्य बाहर थे। दिनदहाड़े हुई इस घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है, लेकिन घटना को 7ख् घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं। जांच अधिकारी कैंट कोतवाल विनोद जेठा ने बताया कि गीता जिस कमरे में मृत पाई गई थी वहां का सामान ठीक ठाक था। यदि उसकी हत्या गला घोटकर की जाने की कोशिश की जाती तो वह विरोध जरूर करती। जिससे कमरे को अस्त-व्यस्त होना चाहिए, लेकिन मौके पर ऐसा कुछ नहीं था। मात्र गीता देवी की कुछ चूडि़यां जमीन पर गिरी हुई थी। फिलहाल पुलिस हत्या की वजह साफ नहीं कर पाई है।