- काशी दर्शन को आंध्र प्रदेश से आए परिवार का चला पता, अस्पताल में घायल युवक के नशे की आदत से थे परेशान

- नशे के लिए रुपये मांगने के कारण बनारस छोड़कर पूरा परिवार चला गया था गया, लौटकर बताई पूरी कहानी

1ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

ङ्कन्क्त्रन्हृन्स्ढ्ढ

आंध्र प्रदेश से आए पूरे परिवार के संदिग्ध हालात में लापता होने के जिस मामले को लेकर पुलिस परेशान थी बुधवार जब इस मामले का खुलासा हुआ तो पुलिस भी शॉक्ड हो गई। क्योंकि जिस परिवार के गायब होने की कहानी मंडलीय अस्पताल में घायल युवक ने सुनाई थी। उसी युवक के पास परिवार के लोग खुद पहुंच गए। जहां पुलिस पहुंची तो पता चला कि परिवार मंगलवार को गया (बिहार) चला गया था। जहां से लौटने के बाद परिवार को इसकी जानकारी हो सकी। परिजनों के मुताबिक अस्पताल में भर्ती लोभ राजू नशे का आदी है और अन्नपूर्णा मंदिर से दर्शन के बाद नशे की लत पूरी करने के लिए पैसे मांग रहा था। जिसके कारण परिवार उसे छोड़कर गया चला गया। परिजनों के मुताबिक उसकी मानसिक स्थिति भी ठीक नहीं है।

एसएसपी खुद पहुंचे थे जांच को

काशी स्टेशन के समीप सोमवार को बदहवासी में खुद पर गड़ासे से कई वार कर लेने वाले लोभ राजू को मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां पर सेवा करने आए दक्षिण भारतीय स्वयंसेवकों को उसने कुछ ऐसी दास्तान सुनाई कि आंध्र प्रदेश तक खलबली मच गई। प्रकरण की जानकारी मिलने पर एसएसपी खुद अस्पताल पहुंचे और पूछताछ की। पुलिस अपने साथ राजू को लेकर अन्नपूर्णा मंदिर से विश्वनाथ मंदिर गई लेकिन बदलते बयानों से पेंच फंस गया। कई लोगों को उसने परिवार को गायब करने वाला बताया जिससे कहानी उलझती गई। सीसी फुटेज से भी कुछ स्पष्ट नहीं हो सका। पुलिस ने दोबारा अस्पताल पहुंचाने के साथ अपने स्तर पर तलाश शुरू की। उधर मंडलीय अस्पताल में परिवार सुबह पहुंचा तो कुछ दूसरी कहानी सामने आई। नशे के आदी राजू ने काशी आने के बाद मां से पैसे की मांग की थी लेकिन न देने पर अकेले ही निकल गया। गलियों में मंदिरों का दर्शन करते वह भटक कर काशी स्टेशन पहुंच गया। परिवार से बिछुड़ने की आशंका से उसने खुद पर गड़ासे से वार कर लिया जिसके बाद मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। उधर परिवार के सदस्य राजू के आने पर गया चले गए थे जहां से लौटने पर घटना की जानकारी हो सकी।