-शहर और आस-पास के इलाकों में निलंबित ARTO की कई सम्पत्तियों का पुलिस को चला पता

- बाबतपुर में जमीन और

सिगरा में मिली फ्लैट की जानकारी

VARANASI

भ्रष्टाचार व अवैध वसूली के आरोप में जेल में निरूद्ध चंदौली के निलंबित एआरटीओ आरएस यादव की काली कमाई के जरिए खड़ी की गई संपत्तियों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। जैसे-जैसे पुलिस की जांच आगे बढ़ती जा रही है वैसे-वैसे नयी सम्पत्ति का खुलासा होता जा रहा है। इनका पता लगाने के लिए गुरुवार को चंदौली पुलिस बनारस में डटी रही। बाबतपुर में भी एक कीमती जमीन की जानकारी चंदौली पुलिस के हाथ लगी है जिसमें आरएस यादव का पैसा लगा है। पिंडरा तहसील से चंदौली पुलिस ने उक्त जमीन से संबंधित कागजात भी हासिल कर लिया है और उसकी पड़ताल चल रही है।

बेटा-बेटी का नाम शामिल

एसपी चंदौली संतोष सिंह का कहना है कि बाबतपुर की जमीन लगभग एक करोड़ रुपये में खरीदी गई है। जमीन जिस कंपनी के नाम से खरीदी गई है उसमें जेल में निरूद्ध आरएस यादव के बेटे अपूर्व, बेटी पूनम समेत अन्य परिजनों के नाम शेयर हैं। सारनाथ में भी सत्रह बिस्वा के एक प्लॉट है जिसकी कीमत दस करोड़ से अधिक है, आरएस यादव की बताई जा रही है। सिगरा में भी नगर निगम के समीप एक ऐसे फ्लैट की जानकारी आ रही है जिसे आरएस यादव का बताया जा रहा है। चंदौली पुलिस के पास बनारस में कई ऐसी बेनामी संपत्तियों के दस्तावेज पहुंच चुके हैं जिसमें आरएस यादव का पैसा लगा है। वहीं आरएस यादव जिस ड्राइवर राजदार महेंद्र मौर्य के नाम पर छावनी क्षेत्र में होटल वेस्ट इन का संचालन कर रहा था उसके नाम पर एक और होटल खोलने की तैयारी थी।