फांसी के डेढ़ घंटे पहले किया था फोन
बताते चलें कि 30 जुलाई को जब याकूब को फांसी दिए जाने की खबर मीडिया में आई, तो टाइगर मेमन ने उसी समय मुंबई स्थित अपने घर में फोन किया। घर पर फोन करके टाइगर ने अपनी मां हनीफा से बात की। एक रिपोर्ट के अनुसार याकूब को फांसी दिए जाने के ठीक डेढ़ घंटे पहले अपने घर पर फोन किया था। उस समय टाइगर ने फोन पर अपनी मां से बदला लेने की बात कही थी।

ऐसी थी बातचीत
बताया जा रहा है कि टाइगर ने उसी दिन सुबह 5.30 बजे फोन किया था। उस समय उसकी मां से फोन पर करीब 3 मिनट बात हुई। उस फोन कॉल पर उसने परिवार को सांत्वना देने के बजाए बदला लेने की बात कही। उसने कहा कि परिवार के ये आंसू बर्बाद नहीं जाएंगे। इन दोनों की हुई बातचीत के बारे में बताया गया कि फोन की घंटी बजते ही किसी ने फोन उठाया। सलाम करते हुए टाइगर ने फोन मां हनीफा को देने की बात कही। बातचीत में टाइगर बार-बार बदला लेने की बात कर रहा था। उसके जवाब में मां ने रोते हुए कहा कि बस हो गया, पहले हुए धमाकों की वजह से उनका याकूब चला गया। अब वह और नहीं देख सकतीं। इसके बाद भी टाइगर ने मां की एक बात नहीं सुनी और आखिर तक बदला लेने की बात दोहराता रहा।  

अभी नहीं हो सकी है पुष्टि
इसके बाद हनीफा ने फोन परिवार के किसी अन्य सदस्य को दे दिया। उससे टाइगर ने कहा कि परिवार के आंसुओं को वो बेकार नहीं जाने देगा। बताया जा रहा है कि ये फोन कॉल इंटरनेट से की गई थी। इसका IP एड्रेस अभी पता नहीं चला सका है। इस बातचीत में टाइगर ने कहीं भी अपना नाम नहीं लिया, लेकिन उसकी बातों से ऐसा लगता है कि वह टाइगर मेमन ही था। हालांकि पुलिस ने अभी तक इस फोन कॉल की पुष्टि नहीं की है।

Hindi News from India News Desk

 

National News inextlive from India News Desk