BHU का माहौल बिगाड़ने वालों पर प्रशासन सख्त, तीन हॉस्टल में छापेमारी

कार्रवाई से LBS, भारतेंदु और राजा राममोहन राय हॉस्टल में मचा हड़कंप

VARANASI

बीएचयू में आये दिन हो रहे धरना-प्रदर्शन एवं मारपीट की घटनाओं पर नकेल कसने व बाहरियों की तलाश में रविवार कोतीन हास्टलों में पुलिस ने छापेमारी की। इस दौरान प्रॉक्टोरियल बोर्ड के अधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद रहे। छापेमारी के दौरान एलबीएस एवं राजाराम मोहन राय हॉस्टल में कई ऐसे छात्र पकड़े गए जो अनधिकृत रूप से रह रहे थे। हालांकि उनका नाम, निवास प्रमाण पत्र, मोबाइल नंबर व माफी नामा लेकर छोड़ दिया गया। जब पुलिस एवं पीएसी की टीम भारतेंदु हरिश्चंद्र हॉस्टल पहुंची तो कई छात्र वहां से बाइक पर सवार होकर भाग निकले। पूरे कार्रवाई के दौरान हड़कंप की स्थिति रही।

होती रहेगी कार्रवाई

प्रशासन ने चेताया है कि समय- समय पर इस तरह की कार्रवाई होती रहेगी। लाल बहादुर शास्त्री हॉस्टल, भारतेंदु हॉस्टल व राजाराम मोहन राय छात्रावास में कमरों की तलाशी ली गई। एसडीएम नागेंद्र यादव, सीओ भेलूपुर राजेश श्रीवास्तव, चीफ प्राक्टर प्रो। ओएन सिंह, डॉ। एके मिश्र, डॉ। हेमंत मालवीय, डॉ। ज्ञान प्रकाश मिश्र, डॉ। संतोष कुमार सिंह, डॉ। अभिमन्यु सिंह, डॉ। अजय यादव, डॉ। पंकज सिंह, डॉ। वी पांडेय के नेतृत्व में मेस व कॉमन हाल की भी तलाशी ली गई। छात्रों का परिचय पत्र चेक किया गया। मेसों में बाहरी छात्र भी मिले, जिन्हें सख्त हिदायत देकर छोड़ दिया गया। चीफ प्रॉक्टर ने कहा कि इस प्रकार की कार्रवाई जारी रहेगी। संदिग्ध व बाहरी तत्वों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।