आगरा। थाना मलपुरा में भांडई और जाजऊ के बीच शुक्रवार रात आतंकी धमकी भरा लैटर मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस टीम मलपुरा के आसपास के गांव में छानबीन कर रही है। आईजी, डीआईजी रातभर मलपुरा में जांच करते रहे। डीआईजी ने रेंज में पड़ने वाले स्टेशन के पास के गांव में भी अलर्ट किया है कि किसी भी प्रकार की घटना पर सूचना दें।

रातभर गांव में की पुलिस ने पूछताछ

धमकी भरे पत्र के बाद पुलिस टीम मलपुरा के आसपास के सात गांव, जिनमें इरादत नगर के तीन गांव, मलपुरा के तीन गांव व कागारौल के एक गांव में पेट्रोलिंग की। साथ ही वहां के लोगों से पत्र के संबंध में पूछताछ की। पुलिस ने गांवों में आपराधिक व शरारती तत्वों के बारे में जानकारी की। डीआईजी महेश कुमार मिश्र के मुताबिक मथुरा, फीरोजाबाद, मैनपुरी आदि में ग्वालियर रेलवे ट्रैक तक के आसपास के गांव के लोगों से बात की गई है। लोगों से बोला गया है कि किसी भी प्रकार की घटना होने पर तुरंत पुलिस को सूचना दें। यदि रेलवे ट्रैक पर किसी प्रकार कोई पत्थर या इसके अलावा और भी कुछ ऐसा दिखाई दे जिससे नुकसान हो सकता हो, तो तुरंत सूचना दें। पुलिस ने इस मामले में आईएसआई कमांडर मोहम्मद मिर्जा के खिलाफ थाने में मुकदमा पंजीकृत किया है। जेई सुजान सिंह की तरफ से मुकदमा दर्ज किया गया है।