-रूरल एरिया में लूट, डकैती, रेप समेत 60 मामलों को पाया गया झूठा, जेल जाने से बचे

>BAREILLY: बरेली पुलिस की सही जांच के चलते करीब 100 से अधिक निर्दोष जेल जाने से बच गए। वर्ष 2016 में रूरल एरिया के लूट, डकैती, रेप समेत करीब 60 मामलों में इन सभी को नामजद आरोपी बनाया गया था। पुलिस ने नामजद आरोपियों को जेल न भेजकर सबूत जुटाए और फिर सही वारदात का खुलासा कर झूठे आरोप लगाने वालों के खिलाफ ही 182 की कार्रवाई की।

क्राइम के फर्जी मामले

-13 जनवरी 2016 को बहेड़ी में निसात आलम ने अनीस, फईम समेत 5 पर डकैती का मुकदमा दर्ज कराया था लेकिन जांच में मामला फर्जी निकला।

-2 फरवरी 2016 को देवरनियां में सुनैन खां की तरफ से नैनीताल रोड पर रईस मियां समेत 4 नामजद व 2 अज्ञात के खिलाफ डकैती का मामला फर्जी।

-17 मई 2016 को बहेड़ी में गौरव मौर्या ने बाइक सवार बदमाशों द्वारा नकदी से भरा बैग लूटकर ले जाने का मुकदमा दर्ज कराया। जांच में फर्जी खेल।

-8 जुलाई 2016 को फरीदपुर में मेराज अली ने तौफीक व रफीक अहमद पर रंगदारी 30 हजार रुपए लूट लेने और नियत से फायरिंग का मामला फर्जी।

-2 मार्च 2016 को शीशगढ़ में महिला ने शिशुपाल, बुद्धसेन समेत 4 लोगों पर गैंगरेप का मुकदमा दर्ज कराया लेकिन जांच में मामला फर्जी निकला

-3 मई 2016 को शाही में मोहम्मद शरीफ ने वली अहमद और साहिद के खिलाफ 250 लीटर डीजल चोरी का केस दर्ज कराया, आरोप झूठे पाए गए।

फर्जी निकले मामलों की संख्या

रेप-25, चोरी-15, डकैती-10, लूट-10

दिसंबर 2016 में करीब 60 केस ऐसे रजिस्टर्ड किए गए जो पूरी तरह से फर्जी थे। झूठी रिपोर्ट लिखाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।

यमुना प्रसाद, एसपी रुरल बरेली